ताजा खबरराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल होगा ऐलान, दोपहर 3 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, आचार संहिता भी हो जाएगी लागू

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आम चुनाव 2024 और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कल यानी 16 मार्च को किया जाएगा। चुनाव आयोग शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।

एक दिन पहले ही नियुक्त हुए हैं दो चुनाव आयुक्त

नव नियुक्त निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने शुक्रवार को अपना प्रभार संभाल लिया। चुनाव आयोग में खाली चुनाव आयुक्तों के 2 पदों पर दोनों को एक दिन पहले यानी कि गुरुवार को नियुक्त किया गया था। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दो नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों, ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें- नए चुनाव आयुक्त सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार ने संभाला पदभार, लोकसभा चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button