ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

Kanwar Yatra 2023 : कांवड़ियों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी, 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती सिर्फ हरिद्वार में की जाएगी

उत्तराखंड। कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। राज्य के DGP अशोक कुमार ने कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़ इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों से अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता की। DGP अशोक कुमार ने कहा कि कांवड़ियों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। हर कांवड़ियां अपनी ID लेकर चले। कांवड़ की हाइट 12 फुट से ऊपर न हों, ये भी निर्णय लिया गया है। 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती सिर्फ हरिद्वार में की जाएगी।

बैठक में ये निर्णय भी हुए

  • हर कांवड़ियों को अपनी आईडी साथ लेकर आनी होगी।
  • कांवड़ की हाइट 12 फीट से ऊपर न हो।
  • कांवड़ यात्रा में डीजे पर प्रतिबंध नहीं होगा लेकिन नियंत्रण रहेगा।
  • कांवड़ यात्रा के दौरान चारधाम जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

आज की अन्य खबरें…

इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में डीकंपोज अवस्था में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शहर के परदेशीपुरा इलाके में डीकंपोज अवस्था में युवक का शव मिला है। एमआर 4 के ब्रिज के पास की यह घटना है। सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। युवक की उम्र 40 से 45 साल की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि शव का कुछ हिस्सा जानवरों द्वारा खाया गया है, सम्भवतः शव 4 से 5 दिन पुराना है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मामले की जांच कर रही है।

तिरुपति में गोविंद राजा स्वामी मंदिर के पास एक दुकान में लगी भीषण आग, देखें Video

आंध्र प्रदेश। तिरुपति में शुक्रवार को गोविंद राजा स्वामी मंदिर के पास एक दुकान में भीषण आग लग गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। बताया जा रहा है कि यह आग मंदिर के पास स्थित फोटो फ्रेम की दुकान पर लगी है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस के आला-अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। मंदिर के आसपास के रास्तों को बंद कर दिया गया है।

गुना में होमगार्ड जवान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मौके से मिला सुसाइड नोट

जेल में युवक ने लगाई फांसी

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को होमगार्ड जवान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शुक्रवार सुबह परिजनों को इस बात की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल से पुलिस को तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में होमगार्ड जवान ने तीन लोगों पर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान मंगवार गांव निवासी लेखराज लोधा के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस हर पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button