भोपालमध्य प्रदेश

सहस्त्रबाहु ब्रिज लोकार्पण : CM शिवराज बोले- श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में दहाड़ता है टाइगर, देश के सुंदर शहरों में से एक है भोपाल

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 6 करोड़ 50 लाख की लागत से कलियासोत नदी पर बने सहस्त्रबाहु ब्रिज का लोकार्पण किया। इसके साथ सीएम शिवराज ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर (कोलार) में ‘स्वच्छता संवाद’ कार्यक्रम के अंतर्गत बायो सीएनजी प्लांट का भूमिपूजन एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का लोकार्पण किया।

ये भी पढ़ें: MP में सेकंड ईयर में पढ़ाई जाएगी गीता; CM शिवराज से युवा संवाद कार्यक्रम में बच्चों ने किए सवाल

रोड शो में उमड़ा भारी जन सैलाब

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के रोड शो में जन सैलाब उमड़ा। जगह-जगह सीएम शिवराज का स्वागत भी किया गया। वहीं विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत बुलडोजर से किया।

ये भी पढ़ें: बीजेपी का स्थापना दिवस : CM शिवराज ने पहनी भगवा टोपी, बोले- ‘…अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा’

भानपुरा खंती को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर दिया

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वच्छता संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल में जो गोबर-धन प्लांट लगेगा वहां कचरे से सीएनजी बनेगी। उस सीएनजी से बसें चलेंगी। इससे पर्यावरण सुधारने में बहुत मदद मिलेगी। भोपाल को मैं बधाई देता हूं कि भानपुरा खंती को कचरे के ढेर से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर दिया। सीएम ने कहा कि 2017 में भोपाल स्वच्छता में दूसरे स्थान पर रहा। इंदौर स्वच्छता में लगातार 5वीं बार नंबर-वन आया है। हम भी आज संकल्प लें कि स्वच्छता में भोपाल भी नंबर वन आए। यदि भोपाल की जनता ठान लें तो सचमुच में भोपाल को नंबर-वन बनने से कोई नहीं रोक सकता।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में भी टाइगर दहाड़ता है : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि अपने भोपाल में बड़े तालाब के किनारे वीआईपी रोड से यदि कोई निकल जाता है तो उसे देखते ही रह जाता है। जितनी झीलें भोपाल में हैं हिंदुस्तान के किसी शहर में नहीं हैं। वाइल्ड लाइफ यहां लगी हुई है। अब तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में भी टाइगर दहाड़ता है। सीएम शिवराज ने भोपाल प्रगति करते-करते देश के सुंदरतम् शहरों में से एक बन गया है। भोपाल के विकास के लिए सरकार भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मेट्रो सिटी, क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, हाईटेक सिटी, उद्योगों की स्थापना से लेकर हर क्षेत्र में हमने बेहतर काम करने का प्रयास किया है।

ताल-तलैयों की नगरी है भोपाल : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि अपना भोपाल शहर अद्भुत है। ताल-तलैयों की नगरी, शैल-शिखरों की नगरी है। आज मैं यहां विकास की चर्चा करने नहीं आया हूं। क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयत्नों से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर का अच्छा विकास हुआ है। सीएम ने कहा कि इस क्षेत्र को विकसित किए बिना, भोपाल का विकास नहीं हो सकता है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर, कोलार के विकास के लिए जो भी जरूरत होगी। मैं आपको वचन देता हूं कि मध्य प्रदेश सरकार उसे पूरी करेगी।

ट्रैफिक का दबाब 30 प्रतिशत तक कम होगा

गौरतलब है कि 2019 में इस ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ था। इसे बनाने में 3 साल लगे। इस ब्रिज से करीब 50 कॉलोनी के लोगों को फायदा मिलेगा। जेके हॉस्पिटल के आसपास, नयापुरा, दानिशकुंज, विनीत कुंज, ललिता नगर समेत आसपास के क्षेत्र की कॉलोनियों के लोगों को वैकल्पिक रास्ता मिल गया है। कोलार रोड जाने की बजाय लोग ब्रिज होते हुए गुरुकुलम आ जाएंगे और यहां से बंसल हॉस्पिटल होते हुए शाहपुरा से एमपी नगर, बिट‌्ठन मार्केट, हबीबगंज रेल्वे स्टेशन जा सकेंगे। इससे कोलार की मुख्य सड़क पर ट्रैफिक का दबाब 30 प्रतिशत तक कम हो जाएगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button