
गुना। मध्य प्रदेश के गुना में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के 56 नए 4जी मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। वर्तमान में भारत सरकार की संचार नीति के अनुपालन में, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा गुना जिला एवं उसके संचार विहीन क्षेत्र में 4जी के 76 टावर लगाने की योजना थी। इस योजना के तहत अब तक 51 मोबाइल टावरों की स्थापना कर दी गई है। शेष 25 टावर्स भी जल्द ही लगा दिए जाएंगे।
पूरे लोकसभा क्षेत्र में 210 लगने हैं 4जी टावर
जानकारी के मुताबिक, पूरे लोकसभा क्षेत्र में 210 4जी टावर लगने हैं, जिसमें से 141 लग चुके हैं। बीएसएनएल के मुख्य टेलीफोन एक्सचेंज पर आयोजित पत्रकारवार्ता में मुख्य महाप्रबंधक राधेश्याम परमार, सांसद प्रतिनिधि सुमेर सिंह गढ़ा सहित अन्य ने यह बात कही।
इस मौके पर वक्ताओं ने बताया कि, संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा योजना के क्रियान्वयन की प्रगति की गहन समीक्षा भी हर स्तर पर की जाती है। सिंधिया ने मोबाइल सेवा के विस्तार और गुणवता में सुधार लाने के लिए गुना जिले में 56 अतिरिक्त नए टावर लगाने की योजना को मंजूरी दी है। इस अतिरिक्त 56 मोबाइल टावर को लगाने के लिए बीएसएनएल करीब 10 करोड़ रुपए का वित्तीय खर्च करेगा। संभावना है कि इन टावरों का संस्थापन वित्तीय वर्ष 2024-25 तक पूर्ण हो जाएगा।
स्थानीय विकास को मिलेगा बढ़ावा
संचार मंत्री की इस पहल से न केवल स्थानीय विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि दूरसंचार सेवाओं की पहुंच को भी सुनिश्चित करेगा। इसके साथ ही आमजन तक मोबाइल की बेहतर सुविधा भी उपलब्ध होगी। 4जी की यह परियोजना पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है और प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा है। भारत में पहली बार है कि, बीएसएनएल इस तकनीक का उपयोग करते हुए पूरे देश में 4जी सेवाएं सफलतापूर्वक बिना किसी बाधा के प्रदान कर रहा है। इस नवीनतम तकनीकी के माध्यम से बीएसएनएल ने संचार की गुणवत्ता और गति में सुधार करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे संबंधित क्षेत्रों में लोगों को बेहतर सेवाएं प्राप्त हो रही हैं।
कई क्षेत्रों में सुधार लाने में करेगा मदद
स्वदेशी तकनीक न केवल हमारे देश की आत्मनिर्भरता को दर्शाता है बल्कि यह उन क्षेत्रों के लिए संचार के नए द्वार खोलेगा। जिन्हें पहले कभी 4जी सेवाओं का लाभ नहीं मिला। यह तकनीक 5जी सेवाएं देने के लिए भी सक्षम है जो की मामूली परिवर्तन द्वारा किसी भी समय आरंभ की जा सकती है। इन टावरों के संस्थापन के बाद गुना जिले के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक गांव, हाइवे और रेल मार्ग पर बीएसएनएल 4जी नेटवर्क की उपलब्धता प्राप्त हो सकेगी। जिससे न केवल स्थानीय निवासियों को संचार में सुविधा होगी, बल्कि यह शिक्षा, स्वास्थ्य, और व्यवसाय के क्षेत्रों में भी सुधार लाने में मदद करेगा।
One Comment