इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : बेटे को बचाने आई पत्नी को पति ने मारी गोली, मौत; जानें पूरा मामला

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विजय नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि आरोपी हीरालाल निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने आरोपी के पास से लाइसेंसी बंदूक भी जब्त की है।

पति ने गुस्से में उठाया कदम

जानकारी के अनुसार, मालवीय नगर में रहने वाला हीरालाल जाटव मूल रूप से भिंड के इटावा रोड का रहने वाला है। वह इंदौर में अपने बड़े बेटे प्रदीप, बेटी मोना और छोटे बेटे सोनू के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि हीरालाल का पत्नी आनंदीबाई (45 वर्षीय) से बच्चों को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर हीरालाल ने अपनी पत्नी को पास में रखी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी।

बेटे का बचाव करने आई तो पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।

विजयनगर पुलिस के मुताबिक, मालवीय नगर में रहने वाली आनंदीबाई को गोली लगने के बाद गंभीर हालत में इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- महाकाल मंदिर में महिला की साड़ी में लगी आग, हाथ और पैर झुलसे

फल का ठेला लगाने पर हुआ था विवाद

हीरालाल ने पुलिस को बताया कि बड़े बेटे प्रदीप से फल का ठेला लगाने की बात पर विवाद हुआ था। तब प्रदीप ने उससे मारपीट कर गला दबा दिया था। बेटी मोना और पत्नी आनंदीबाई ने प्रदीप का बचाव किया। तब गुस्से में आकर मैंने लाइसेंसी बारह बोर की बंदूक से पत्नी पर फायर कर दिया। हादसे के बाद हीरालाल ने अपनी बंदूक भी छिपा दी थी। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button