ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सागर-विदिशा हाईवे पर हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, दो किसानों की मौत; 6 दबे

सागर। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को सागर-विदिशा हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो किसानों की मौत हो गई। जबकि, चार किसानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अनाज बेचने जा रहे थे किसान

जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे बागरोद के पास संस्कार वेयर हाउस के सामने हुआ। यहां अनाज बेचने आए किसानों की लंबी कतारें लगी हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि कुछ किसान ट्रॉली के नीचे दब गए। जेसीबी की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें- राजस्थान के सीकर में दर्दनाक हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में दो बच्चों समेत 7 लोग जिंदा जले, कार सवार लोगों को बाहर निकलने का नहीं मिला मौका

हादसे में घायल सभी लोगों को विदिशा जिला अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर मौके से भाग निकले। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बागेश्वर में दर्दनाक हादसा : 300 फीट नीचे नदी में गिरी कार, दो सगे भाइयों समेत चार की मौत; दर्शन करने जा रहे थे युवक

संबंधित खबरें...

Back to top button