ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सागर में हादसा : बोलेरो और ट्रक की टक्कर से 4 युवकों की दर्दनाक मौत, 3 घायल

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। सोमवार को ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी मजदूरी के लिए जा रहे थे।

वाहन के उड़े परखच्चे

जानकारी के मुताबिक, शाहगढ़ थाना क्षेत्र में आमने-सामने ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। टक्कर में कार में सवार उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी सुखदीन, हल्ले, परमानन्द यादव और बहेरिया निवासी आनंद पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में रामू यादव, देवराज, जयराम यादव तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको जिला अस्पताल सागर रेफर किया गया।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार सात लोग सागर-छतरपुर के बीच चल रहे फोर लेन सड़क के निर्माण में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। सागर की ओर से जा रहे ट्रक ने बोलेरो को सामने से टक्कर मार दी। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- यूनियन कार्बाइड कचरे को लेकर सीएम ने कहा- परिवहन हाईकोर्ट के आदेश का हिस्सा था, अब कोर्ट जो भी फैसला लेगा वह हमें मंजूर होगा

संबंधित खबरें...

Back to top button