जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Damoh : जनपद पंचायत APO को 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, इस काम के लिए मांगे थे रुपए

दमोह। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रह हैं। इसी बीच ताजा मामला गुरुवार को दमोह जिले से सामने आया है। यहां सागर लोकायुक्त की टीम ने जनपद पंचायत पटेरा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (APO) सुदर्शन पटेल को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला ?

सागर लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, जनपद पंचायत पटेरा की मनरेगा शाखा में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के रूप में पदस्थ सुदर्शन पटेल के खिलाफ शिकायत आई थी। शिकायतकर्ता ग्राम पंचायत शिकारपुरा के सरपंच आनंद सिंह ने बताया था कि ग्रेवियन के निर्माण कार्य की फोटो पोर्टल पर डाउनलोड करते हुए सत्यापित करने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की गई। राशि नहीं देने पर कार्यक्रम अधिकारी द्वारा फोटो को सत्यापित नहीं किया जा रहा था। जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में दर्ज कराई।

कर्मचारियों में मचा हड़कंप

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराया। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को प्लानिंग के तहत जनपद पंचायत कार्यालय में दबिश दी। जहां सुर्दशन पटेल को 20 हजार की रिश्वत देते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान जनपद कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल, लोकायुक्त की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button