
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। यहां रात में घूमने निकलीं एक निजी कॉलेज की छात्रा से बाइक सवार दो बदमाशों ने सरेराह छेड़छाड़ की। जिसकी शिकायद थाने में करने पर पुलिस ने फुटेज लाकर देने के बाद ही केस दर्ज करने की बात कही। तीन दिनों की मशक्कत के बाद छात्रा ने आखिरकार मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाल लीं।
क्या है पूरा मामला
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थिक एक निजी कॉलेज की बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा अपनी दो सहेलियों के साथ 9 अगस्त को 11:00 बजे के करीब घर से घूमने निकली थी। तभी बाइक पर आए दो बदमाश छात्रा को हाथ लगाते हुए निकल गए। छात्रा तत्काल सहेलियों के साथ लसूड़िया थाने पहुंची, लेकिन यहां हेल्प डेस्क से यह कहकर टाल दिया कि घटना के साक्ष्य नहीं हैं। फुटेज लेकर आओ। छात्र अपने दोस्तों के साथ सीसीटीवी फुटेज निकालने के लिए भटकती रही। जिसके बाद रविवार देर रात उसे फुटेज मिले, जिसके बाद सोमवार (14 अगस्त) को छात्रा लसूड़िया थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंचेगी।
टीआई तारेश सोनी ने कही ये बात
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि, आरोपी द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की गई है। वहीं घटना के बाद लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी का कहना था कि, अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर पीड़िता के साथ इस प्रकार की घटना हुई है तो वे तुरंत आरोपियों की तलाश शुरू करेंगे। वहीं पीड़ित छात्रा का कहना था कि, जब वह थाने पहुंची तो वहां पर महिला हेल्प डेस्क पर बैठी इंचार्ज का कहना था कि, उनके इलाके में घटना वाली जगह कैमरे नहीं लगे हुए हैं। इस कारण से वह उनकी कोई मदद नहीं कर सकती है। अग फुटेज मिल जाएंगे तो उसके बाद वह अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं।
https://twitter.com/psamachar1/status/1690941008228282368?s=20
(इनपुट – हेमंत नागले)