भोपालमध्य प्रदेश

नर्मदा किनारे बैठे प्रेमी युगल को अश्लील हरकत करने से साधु ने रोका तो युवती ने कर दी चप्पलों से पिटाई, देखें वायरल VIDEO

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक साधु की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि नर्मदा नदी के किनारे बैठकर अश्लील हरकत कर रहे युवक-युवती को साधू ने रोकने का प्रयास किया था। इसी से नाराज होकर युवती ने अपनी चप्पल से उसकी पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो घाट पर बैठे किसी शख्श ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें की इस मामले में अभी तक कोई भी शिकायत थाने में दर्ज नहीं हुई है।

साधु पर जमकर बरसी युवती

नर्मदापुरम के कोरी घाट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है की नर्मदा किनारे बैठकर युवक-युवती को अश्लील हरकतें करने से रोकने पर युवती साधू पर बरस पड़ी। युवती ने गुस्से में अपनी चप्पल निकालकर साधू की पिटाई शुरू कर दी। साधू की पिटाई का वीडियो घाट पर बैठे किसी शख्श ने मोबाइल से बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1631270449849188352?t=lcwAdN6PPFcRQj90JCR8jg&s=08

पहले भी हो चुकी वारदातें

हालांकि वायरल वीडियो वाले मामले में अब तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं हो पाई है। बता दें की युवती गुस्से में जब साधु की पिटाई कर रही थी, उस समय उसके साथ बैठा युवक उसे रोकने का प्रयास कर रहा था। लेकिन, युवती का गुस्सा चरम पर था। वह एक के बाद एक चप्पल पर चप्पल साधु को मारते जा रही थी। पहले भी कई बार नर्मदा के घाटों पर इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं। जिसके बाद घाटों की सुरक्षा को लेकर बात की गई थी। बावजूद इसके घाट पर किसी प्रकार की कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं है।

कोरी घाट का मामला

जानकारी के अनुसार, वीडियो कोरी घाट का बताया जा रहा है। घाट पर दोपहर के समय कुछ कई युवक-युवतियों के जोड़े (प्रेमी जोड़े) स्कूल और कॉलेज यूनिफॉर्म में बैठे हुए दिखाई देते है। बुधवार को भी इसी तरह का नजारा था। इस दौरान मां नर्मदा के किनारे बैठे कुछ युवक अशोभनीय हरकत करने से भी बाज नहीं आ रहे थे। उसी समय घाट पर मौजूद एक साधु ने युवकों के अश्लील हरकत करने पर नाराजगी जताई। साधु का उन्हें टोकना युवती को इतना बुरा लगा कि उसने चप्पल उतारकर सीधे ही साधु की ओर दौड़कर मारने लगी।

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश; दलित परिवार को धमकाने का है आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button