भोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : भोपाल समेत कई इलाकों में गिरा पानी, इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी भोपाल में रात भर बारिश देखने को मिली है। आज सुबह से बादल हैं और बूंदाबांदी हो रही है। भोपाल शहर में पिछले 24 घंटे में 1.22 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है। इसके अलावा इंदौर ग्वालियर रीवा सतना संभाग और शहडोल संभाग में बारिश देखने को मिली है कई इलाकों में तेज बारिश के अलावा कुछ इलाकों में बूंदाबांदी से मौसम बदला है।

मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश के 32 जिलों में आज भी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इन क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा भी छाने की संभावना है। ग्वालियर-चंबल के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।

भोपाल में बुधवार को बारिश का दृश्य। फोटो : प्रवीण बाजपेयी।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

बीते रोज बारिश होने के बाद भोपाल, ग्वालियर-चंबल, रीवा संभाग के जिलों के साथ शहडोल, इंदौर समेत कई जिलो में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा गुरुवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्से में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही ग्वालियर चंबल और भिंड गोहद तस्वीर में ओले गिरने का पूर्वानुमान जताया गया है।

बिजली गिरने की आशंका

मौसम का रुख बदलने के कारण प्रदेश में बारिश के असार बन रहे हैं। प्रदेश में भी कई इलाकों में पिछले 2-3 दिन से बारिश हो रही है। अब आगे के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश, बूंदाबांदी और बिजली गिरने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।

भोपाल में माता मंदिर के पास का नजारा, दिन में छाया घना कोहरा। फोटो- अनिरुद्ध वर्मा

पश्चिमी विक्षोभ बना कारण

पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में स्थित है। अब ये धीरे-धीरे पूर्व की ओर आगे बढ़ रहा है। इन दिनों अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लेकर उत्तर-पश्चिम भारत तक उच्च नमी आ रही है। इसके बाद 27 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। 28 जनवरी को एक तीसरा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ, जम्मू कश्मीर, हिमालय और उत्तराखंड में बर्फबारी करवाएगा।

ये भी पढ़ें: मप्र में बदला मौसम का मिजाज, भोपाल, जबलपुर में शाम को तेज बारिश, भितरवार में ओले गिरे

ये भी पढ़ें: MP Weather Update : ग्वालियर-चंबल में बारिश के साथ गिरे ओले, भोपाल-इंदौर में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार

संबंधित खबरें...

Back to top button