जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सचिन तेंदुलकर से मिलने कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे फैंस, बच्चों ने बैट, टी-शर्ट और पीठ पर लिया ऑटोग्राफ

मंडला। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पिछले तीन दिनों से कान्हा नेशनल पार्क में हैं। वहीं सचिन के फैंस उसने मिलने के लिए मुक्की जोन पहुंच रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को कुछ क्रिकेट खेलने वाले बच्चों उसने मिलने के लिए कान्हा पहुंचे। मुक्की गेट में जब सचिन सुबह की सफारी के बाद लौटे तो वहां मौजूद प्रशंसकों ने सचिन… सचिन के नारे लगाए।

सचिन भी अपने फैंस का प्यार देखकर और बच्चों को क्रिकेट जर्सी में देख खुद को रोक नहीं पाए और गाड़ी रुकवाई। इसके बाद उनके करीब पहुंचकर मुलाकात की। बच्चों के बैट, ग्लव्स, टी-शर्ट, किट बैग, पीठ और सीने पर ऑटोग्राफ भी दिए थे।

आज मुंबई के लिए रवाना होंगे सचिन

सचिन तेंदुलकर का ऑटोग्राफ मिलना उनके चाहने वालों के लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। किसी ने अपनी शर्ट पर तो किसी ने कागज और टोपी में सचिन का ऑटोग्राफ लिया। वहीं सचिन को अपने बीच पाकर कान्हा के वनकर्मी भी उत्साहित नजर आए। उन्होंने उनके साथ फोटो भी क्लिक कराई। बताया जा रहा है कि सचिन शुक्रवार को सफारी के बाद मुक्की में ही दोपहर का भोजन करेंगे और मुंबई के लिए रवाना होंगे। देखें वीडियो…

https://twitter.com/psamachar1/status/1717805466376687696

सफारी और टाइगर का किया दीदार

दरअसल, सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी डॉ. अंजलि तेंदुलकर के साथ 24 अक्टूबर को रायपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए कान्हा पहुंचे थे। यह दो दिवसीय निजी प्रवास था, लेकिन कान्हा की खूबसूरती और वन्यप्राणियों के दीदार की उत्सुकता ने उन्हें एक दिन और कान्हा में रुकने के लिए विवश कर दिया। वे यहां मुक्की जोन के रेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने सफारी की और टाइगर का दीदार किया।

ये भी पढ़ें-  सचिन तेंदुलकर फैमिली के साथ कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे, जंगल सफारी का उठाया आनंद, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button