अंतर्राष्ट्रीय

Russia-Ukraine War : आतंक के एक नए चरण की तैयारी कर रहा रूस! जेलेंस्की ने किया ये दावा

रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग का आज 47वां दिन है। इस बीच जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूसी सेना केमिकल वेपन का इस्तेमाल कर सकती है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में एक बार फिर नए सिरे से लड़ाई शुरू हो सकती है।

बाइडेन के कीव जाने की योजना नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने साफ कर दिया है कि बाइडेन की कीव का दौरा करने की कोई योजना नहीं है। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और विदेश मंत्री जोसेप बोरेल ने हाल ही में कीव का दौरा किया था।

केमिकल वेपन का इस्तेमाल कर सकती है रूसी सेना- यूक्रेन

जेलेंस्की ने कहा, हमने आज हमलावरों का एक बयान सुना है जिसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि वे हमारे और हमारे डिफेंडर्स के खिलाफ अपने आतंक के एक नए चरण की तैयारी कर रहे हैं। आक्रमणकारियों के एक प्रवक्ता ने दावा किया है कि वे मारियुपोल की रक्षा कर रहे लोगों के खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहे हैं। मैं दुनिया के नेताओं को यादव दिलाना चाहता हूं कि रूसी सेना द्वारा केमिकल वेपन के इस्तेमाल की पहले भी चर्चा हो चुकी है।

 

यूद्ध में अब तक 1842 नागरिकों की मौत- यूएन

यूएन ने दावा किया है कि अब तक यूक्रेन युद्ध में 1842 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 148 बच्चे हैं। वहीं, 233 बच्चों समेत 2493 लोग जख्मी हैं। मारियुपोल सबसे ज्यादा तबाही झेलने वाले शहरों की फेहरिस्त में शामिल है। इस शहर के मेयर का कहना है कि हमलों में अब तक 10,000 से अधिक नागरिकों की मौत हुई है।

रूस ने किया केमिकल हथियारों का इस्तेमाल?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारियुपोल में यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ रूस ने जहरीले पदार्थ का इस्तेमाल किया था। जिसकी वजह से उन्हें सांस की तकलीफ होने लगी थी। मुमकिन है कि युद्ध में यह पहला मौका हो जब रूस ने केमिकल हथियार का इस्तेमाल किया हो।

रूस की कैद में 700 यूक्रेनी सैनिक व 1000 नागरिक

यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरीना वीरेश्चुक ने बताया कि, रूसी सेना ने बड़ी संख्या में यूक्रेन के लोगों को अपनी कैद में रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि रूसी जेलों में 700 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक व एक हजार से ज्यादा आम नागरिक कैद हैं।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button