इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : इंदौर में कार ओवरटेक करने पर युवक की हत्या का मामला, दो महीने से फरार चल रहा मुख्य आरोपी UP से गिरफ्तार

इंदौर। कनाड़िया थाना क्षेत्र में गाड़ियों के ओवरटेक के विवाद में एक युवक की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी को पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। घटना के वक्त आरोपी और उसके साथियों का एक पब में शराब पीने के बाद बाईपास इलाके में गाड़ी ओवरटेक को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान आरोपी ने एक युवक की हत्या कर दी थी। जहां चार आरोपी पहले ही पुलिस गिरफ्त में थे, वहीं मुख्य आरोपी की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस आरोपी से अन्य जानकारी जुटा रही है।

जानें पूरा मामला

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार, 13 अगस्त को कनाड़िया बाईपास पर शादी से लौट रहे एक परिवार पर शराब के नशे में गाड़ी ओवरटेक को लेकर आरोपी सद्दाम, शोएब खान, कुलदीप तोमर, रेहान और मुख्य आरोपी चंदन पंडित द्वारा हमला कर दीपक पुत्र लक्ष्मी नारायण की हत्या कर दी गई थी। घटना के वक्त मृतक दीपक के साथ परिवार की कई महिलाएं भी मौजूद थी। जो कि घटना के बाद आरोपियों से मदद की गुहार कर रही थी, लेकिन सभी आरोपियों द्वारा शराब के नशे में दीपक पर कई बार चाकुओं से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया था।

परिवार के साथ शादी से लौट रहा था दीपक

घटना के वक्त दीपक अपने परिवार के साथ किसी शादी समारोह में शामिल होकर महू जा रहा था। जहां पर गाड़ी ओवरटेक को लेकर बदमाश द्वारा दीपक को रास्ते में रोका गया। इस दौरान चाकू से हमला कर दीपक की हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद जहां चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था, वहीं शनिवार दोपहर पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया है।

आरोपियों के घर जमींदोज

घटना के बाद आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार किया गया था, जिसका अगस्त माह में ही पुलिस द्वारा मकान जमींदोज़ कर दिया गया था। सद्दाम पर कई पुराने मामले दर्ज थे, इस कारण पुलिस सद्दाम के घर को तोड़ने के बाद अन्य आरोपी के रिकॉर्ड भी खंगाल रही थी। वहीं पुलिस को यह सूचना मिली कि प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में हत्या का मुख्य आरोपी चंदन पंडित को गिरफ्तार किया गया। फरारी के दौरान किस-किस व्यक्ति ने उसकी सहायता की और वह इंदौर से कैसे उत्तर प्रदेश पहुंचा, पुलिस यह पूरी जानकारी जुटा रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

संबंधित खबरें...

Back to top button