अंतर्राष्ट्रीय

Russia-Ukraine War : यूक्रेन ने रूस के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम, भारतीय दूतावास ने एक और एडवाइजरी जारी की

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। आज युद्ध का चौथा दिन है। इस बीच यूक्रेन ने रूस के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय जाने का फैसला किया। बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ अपना आवेदन आईसीजे को सौंप दिया है।

ट्वीट में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ये लिखा

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर लिखा- आक्रामकता को सही ठहराने के लिए नरसंहार की धारणा में हेरफेर करने के लिए रूस को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। हम रूस को अब सैन्य गतिविधि बंद करने का आदेश देने वाले तत्काल निर्णय का अनुरोध करते हैं और अगले सप्ताह परीक्षण शुरू होने की उम्मीद करते हैं।

3,68,000 लोग छोड़ चुके यूक्रेन

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी की तरफ से दावा किया गया है कि रूस से तनाव शुरू होने के बाद से अब तक 3 लाख 68 हजार लोग यूक्रेन छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं।

भारतीय दूतावास ने एक और एडवाइजरी जारी की

रूस के हमले के बीच यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए भारतीय दूतावास ने एक और एडवाइजरी जारी की है। कहा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लग रहा है कि अभी स्थिति यात्रा के लिए अनुकूल नहीं है, या किसी भी कारण से यात्रा करने में असमर्थ हैं, वे प्रतीक्षा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Russia-Ukraine War 4th Day : दो बड़े शहरों पर कब्जे के बाद रूस ने की बातचीत की पेशकश, अब यूक्रेन ने रखी यह शर्त

संबंधित खबरें...

Back to top button