इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : भंडारे में सेव नहीं देने पर हुए विवाद में युवक की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

इंदौर से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। महाशिवरात्रि के अवसर पर भंडारे में सेव-नुक्ती को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी भट्टा इलाके की है, जहां स्थानीय लोगों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया था। इसी दौरान धर्मेंद्र उर्फ गोलू (30) अपने छोटे भाई देवेंद्र के साथ वहां भोजन करने पहुंचा। भंडारे में प्रसाद खाने के दौरान सेव-नुक्ती को लेकर विवाद हो गया, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गया। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराकर घर भेज दिया।

वापस लौटने पर हुआ हमला

जब शाम करीब 8 बजे धर्मेंद्र फिर भंडारे में पहुंचा, तो उसकी कुछ लोगों से फिर बहस हो गई। इस बार विवाद इतना बढ़ गया कि संजय बांगर, अभिषेक बांगर और आकाश मराठा ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार पेट में किया गया था, जिससे उसे काफी चोट आई। इसके बाद परिवार के लोगों ने उसे तुरंत एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई।

आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज

पुलिस ने संजय बांगर, उसके भाई अभिषेक बांगर और अभिषेक के साले आकाश मराठा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं मृतक के भाई देवेंद्र ने बताया कि धर्मेंद्र दुकान से सेव-नुक्ती लेकर आया था और उसे दे रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने सेव-नुक्ती मांगते हुए उससे झगड़ा शुरू कर दिया। रात में जब धर्मेंद्र फिर से भंडारे में गया, तो आरोपी पक्ष की महिलाओं ने उसे पकड़ लिया और तीनों आरोपियों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक, हत्या का कारण मामूली विवाद था, जो बड़ी घटना में बदल गया। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है, और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- FII ने फरवरी में भारतीय शेयर बाजार से 34,574 करोड़ रुपए निकाले, लगातार दूसरे महीने भारी बिकवाली जारी, बाजार में भारी उतार-चढ़ाव

संबंधित खबरें...

Back to top button