क्रिकेटखेल

Omicron Variant का क्रिकेट पर पड़ा साया: भारत का साउथ अफ्रीका दौरा एक हफ्ते के लिए टल सकता है, BCCI की बढ़ी टेंशन

कोरोना के नए वेरिएंट ने का साया अब क्रिकेट पर भी पड़ गया है। कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर अहम जानकारी दी है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका के दौरे को टाला जा सकता है। बीसीसीआई के अधिकारी के अनुसार भारत का यह दौरा एक हफ्ते के लिए टाला जा सकता है।

सरकार की हरी झंडी का इंतजार

बता दें कि बीसीसीआई अभी सरकार की हरी झंडी का इंतजार कर रहा है। इसके बाद ही फैसला होगा कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका जाएगी या नहीं। साथ ही इस दौरे को रिशेड्यूल भी किया जा सकता है। बीसीसीआई के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

बीसीसीआई को सरकार से बात करनी चाहिए: खेल मंत्री

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि बीसीसीआई को टीम भेजने से पहले सरकार से बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा था कि केवल बीसीसीआई ही नहीं, सभी बोर्डों को ऐसे देश में अपनी टीम भेजने से पहले सरकार से बात करनी चाहिए, जहां खतरा हो। बीसीसीआई को दक्षिण अफ्रीका टीम भेजने से पहले सरकार से जरूर बातचीत करनी चाहिए। वहां कोराना के खतरे को देखते हुए सभी को सावधानी बरतनी है।

इस प्रकार है भारतीय टीम का पुराना कार्यक्रम

  • पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर: वांडरर्स, जोहानिसबर्ग
  • दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
  • तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • पहला वनडे: 11 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल
  • दूसरा वनडे: 14 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • तीसरा वनडे: 16 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • पहला टी-20: 19 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • दूसरा टी-20: 21 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • तीसरा टी-20: 23 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल
  • चौथा टी-20: 26 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल

ये भी पढ़े: IPL 2022 Retention: आईपीएल की 8 टीमों ने 27 खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button