इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर शहर को एक और उपलब्धि, इस मामले में राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को एक और नई उपलब्धि मिली है। जिले को पश्चिम जोन में उत्कृष्ट कार्य करने के चलते राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। 29 मार्च को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। सांसद शंकर लालवानी और जिला कलेक्टर मनीष सिंह ये पुरस्कार ग्रहण करेंगे।

इंदौर हर मामले में अग्रणी

सफाई के बाद अब इंदौर जल पुनर्भरण, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग और वॉटर प्लस के क्षेत्र में भी अग्रणी हो गया है। शहर को ये सम्मान मिलने पर कलेक्टर मनीष सिंह ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इंदौर के चौतरफा विकास के लिए हम काम कर रहे हैं। आगे भी पूरा प्रयास होगा कि इंदौर हर मामले में अग्रणी रहे और देश के लिए एक मिसाल पेश करता रहे।

राष्ट्रपति से मिलेगा पुरस्कार

दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 29 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विभिन्न राज्यों, जिलों, पंचायत और स्कूलों को जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान करेंगे। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरुद्धार विभाग, जल शक्ति मंत्रालय की ओर से राज्यों और संगठनों को 57 पुरस्कार दिए जाएंगे।

11 श्रेणियों में होगा सम्मान

जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ राज्य, सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत, सर्वश्रेष्ठ नगर निकाय, सर्वश्रेष्ठ मीडिया (प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक), सर्वश्रेष्ठ स्कूल समेत अन्य 11 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- छतरपुर में कॉलेज की बाउंड्री वॉल गिरी, 2 छात्रों की मौत; प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जताया दुख

संबंधित खबरें...

Back to top button