
इंदौर। हिंदू धर्म के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने और आदिवासी समुदाय के लोगों को धर्मांतरण के लिए उकसा का मामला सामने आया है। इसको लेकर खुड़ैल थाने में धर्मांतरण करवाने वाले आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार, आरोपी राहुल पिता राजू बरगुंडा निवासी ग्राम गोल सेलानी जिला खंडवा, पिछले कई दिनों से आदिवासी समुदाय के लोगों को धर्मांतरण के लिए उकसा रहा था। आरोपी ने बुधवार शाम को आदिवासी समुदाय के कई लोगों को ग्राम कंपेल के दशहरा मैदान के पास रहने वाले संदीप के मकान पर इकट्ठा किया। यहां वह हिंदू धर्म के बारे में आपत्तिजनक बातें कहने लगा। इतना ही नहीं वह आदिवासी समुदाय के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहा था। उन्हें पैसों का लालच दे रहा था, बीमार होने पर फ्री इलाज और फ्री पढ़ाई का भी लालच दे रहा था।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
वहीं हिंदू धर्म के बारे में राहुल के द्वारा कही गई आपत्तिजनक बातों पर फरियादी रोहित पिता गोपाल कनौजिया ने आपत्ति ली तो उसे वहां से भगा दिया गया। रोहित ने यह बात हिंदू संगठन से जुड़े संदीप पटेल, जीवन पटेल, भरत शर्मा, चंद्रशेखर निमाड़ी को बताई। गुरुवार को विधि प्रकोष्ठ ग्रामीण इंदौर के जिला संयोजक एडवोकेट भूपेंद्र सिंह कुशवाहा और सभी साथीगण इस मामले को लेकर खुड़ैल थाने पहुंचे और आरोपी राहुल पिता राजू बरगुंडा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।