
आज से शुरू हुआ नया महीना अगस्त अपने साथ कई बदलाव भी लेकर आया है। जहां कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है, वहीं अब आयकर रिटर्न भरने (ITR) पर जुर्माना भरना पड़ेगा। आज से बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के चेक से जुड़े नियम भी बदल गए हैं। आइए जानते हैं आज से हुए 4 बड़े बदलावों के बारे में जिनका असर आप पर पड़ेगा।
BoB लागू कर रहा पॉजिटिव पे सिस्टम
- आज से बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने चेक भुगतान के नियम में कुछ बदलाव किया है। रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की गाइडलाइंस के चलते ये बदलाव किया गया है।
- अब से 5 लाख या उससे अधिक अमाउंट वाले चेक के भुगतान के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम अनिवार्य होगा। ये बदलाव चेक पेमेंट को सेफ बनाने और बैंक फ्रॉड को रोकने के लिए किया गया है।
- इसके तहत चेक जारी करने वालों को चेक से जुड़ी जानकारी बैंक को SMS, नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल ऐप से देनी होगी। इसके बाद ही चेक क्लीयर हो पाएगा।
गैस सिलेंडर हुआ सस्ता
आज से 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर 36 रुपए सस्ता हो गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा कटौती के बाद अब दिल्ली में इसकी कीमत 2012.50 रुपए से घटकर 1976.50 रुपए हो गई है। वहीं 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 2095.50 रुपए, मुंबई में 1936.50 और चेन्नई में 2141 रुपए हो गई है।
घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं। 14.2 किलो वाला सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- LPG Cylinder Price: 36 रुपए सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, जानें अपने शहर के नए रेट्स
ITR फाइल करने पर लेट फीस
इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। अब आज से ITR फाइल करने पर लेट फाइन लगेगा। इनकम टैक्स इंडिया ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस बार डेडलाइन आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।
डेडलाइन के बाद रिटर्न फाइल करने पर पांच लाख रुपए या उससे कम आय होने पर 1,000 रुपए लेट फीस लगेगी। पांच लाख से ज्यादा की आय पर लेट फीस 5,000 रुपए होगी। यह रकम बढ़कर 10,000 रुपए तक जा सकती है।
ये भी पढ़ें- आखिरी मौका! ITR फाइल करने का अंतिम दिन… PM किसान योजना के लिए KYC समेत आज ही करने होंगे ये काम
किसान सम्मान निधि के लिए KYC हो जाएगी जरूरी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए KYC को अनिवार्य कर दिया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ KYC कराना होगी। वहीं पुराने लाभार्थियों को सरकार ने KYC के लिए 31 जुलाई का वक्त दिया था। जिन लाभार्थियों ने केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि की 12 वीं किस्त की राशि नहीं मिलेगी।