
मुंबई। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी मनाकर मीरा रोड इलाके से निकल रही रैली पर हमला उपद्रवियों को महंगा पड़ गय़ा। कल शाम राम मंदिर की स्टीकर और झंडे लगी गाड़ियों के साथ जुलूस निकाल रहे लोगों पर कुछ हिंसक तत्वों ने हमला कर दिया था। इसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे के निर्देश मिलते ही प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए हमले के आरोपियों की दुकानों और घरों को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया।
यह है मामला
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मुंबई में मीरा रोड पर रविवार रात कार और मोटरसाइकिल से एक रैली निकाली गई थी। इस दौरान धार्मिक नारे लगाते हुए रामभक्त पटाखे चला रहे थे। ये कुछ स्थानीय लोगों को नागवार गुजरा, उन्होंने इसका विरोध किया। तभी उपद्रवियों की भीड़ ने आकर रैली में भाग लेने वालों को लाठियों से पीटा, पत्थरबाजी की और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की।
#मुंबई : #मीरा_रोड इलाके में कल राम मंदिर की स्टीकर और झंडे लगी गाड़ियों के साथ जुलूस निकाल रहे लोगों पर हमले के आरोपियों की दुकानों और घरों पर चला बुलडोजर, देखें VIDEO#Mumbai #MiraRoad #PeoplesUpdate #Bulldozer pic.twitter.com/u2mogHRbEa
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 23, 2024
योगी की तर्ज पर एकऩाथ शिंदे का एक्शन
हिंसा को लेकर पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि नयानगर में जो कुछ हुआ, उसकी पूरी जानकारी मैंने कल रात ही ले ली थी। उन्होंने पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने भी प्रशासन को तत्काल सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे दिए। इसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन की टीमों ने कार्रवाई करते हुए इलाके से अवैध निर्माण और कब्जे हटाने की कार्रवाई की। इनमें से अधिकांश अवैध निर्माण हमलावरों और उनके परिवार के लोगों के हैं। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही एक्शन लेते हुए इस केस में 13 लोगों को अरेस्ट भी कर लिया, जबकि बाकी की तलाश जारी है। हिंसा में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए CCTV फुटेज चेक किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Ram Mandir Darshan : प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, राम पथ पर वाहनों की एंट्री बंद