
मुरार थानाक्षेत्र के वंशीपुरा तेल मिल के पास सोमवार-मंगलवार की रात किसान ने लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। मर्ग कायम कर शव को पीएम के दिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें: साइबर सेल को सेक्सटॉर्शन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, नरोत्तम मिश्रा ने कहा, बिना डरे करें शिकायत
पिता को कमरे में मृत मिला युवक
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के वंशीपुरा तेल मिल के करीब रहने वाले नरेंद्र सिंह राजपूत (55) पुत्र कृपा राम राजपूत पेशे से किसान है। सोमवार-मंगलवार की रात वह खाना खाकर अपने कमरे में सो गया। सुबह जब उनके पिता उनके कमरे में पहुंचे तो वह मृत हालत में पड़ा मिला। उनके शव के पास ही एक राइफल पड़ी हुई थी।
ये भी पढ़ें: MP के स्कूलों में भी बैन होगा हिजाब! स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत, बोले- सभी विद्यार्थियों में रहे समानता का भाव
पुलिस को मौके पर नहीं मिला कारतूस
पुलिस ने जांच कर बताया कि गोली सिर से होते हुए निकली है, लेकिन पुलिस को मौके पर चला हुआ कारतूस नहीं मिला। बता दें कि परिजन ने मृतक का शव नीचे उतार लिया था और राइफल को भी अलग रख दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के दिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल पता नहीं चला है कि किन कारणों के चलते आत्महत्या की है। पीएम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।