ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशशिक्षा और करियर

RSKMP Board Result 2023 : 5वीं-8वीं में फेल स्टूडेंट्स को एक और मौका, जून में हो सकती है परीक्षा!

भोपाल। राज्य शिक्षा केन्द्र मध्य प्रदेश (RSKMP) द्वारा घोषित कक्षा 5वीं एवं 8वीं के बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणाम में फेल हुए विद्यार्थियों को सभी विषयों में पूरक परीक्षा का एक अवसर प्राप्त होगा। जो विद्यार्थी जिस विषय में अनुतीर्ण (फेल) हुआ है उसे मात्र उसी विषय की पूरक परीक्षा देनी होगी। ऐसे विद्यार्थी जो सभी विषयों में फेल हुए हों, उन्हें सभी विषयों में पूरक परीक्षा का अवसर दिया जाएगा।

अगले महीने इसके लिए विशेष परीक्षा होगी। इस बारे में राज्य शिक्षा केंद्र अगले कुछ दिनों में तारीख तय करेंगा। वैसे अधिकारियों के मुताबिक जून में परीक्षा प्रस्तावित है।

स्टूडेंट्स भ्रम और तनाव में न रहें

गौरतलब है कि पूरक परीक्षा का प्रावधान 2 या 3 विषयों में होता है। इस संबंध में कुछ भ्रामक जानकारी सामने आई थी कि अगर विद्यार्थी एक विषय में फेल है, तो उसे सभी विषयों में पूरक परीक्षा देने होगी। आरएसकेएमपी ने स्पष्ट किया है कि छात्र जिस या जितने विषयों में फेल है, उसे उसी या उतने ही विषयों की पूरक परीक्षा में शामिल होना है, न कि सभी विषयों की पुन: परीक्षा देनी होगी। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे भ्रम या तनाव में न रहें, वे जिस विषय में असफल रहे हैं, उन्हें मात्र उसी विषय की पूरक परीक्षा देनी हैं।

दोनों कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ घोषित

दरअसल, सोमवार को केंद्र ने दोनों कक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया है। इस बार आए रिजल्ट में 5वीं का रिजल्ट 82.27% रहा। 8वीं में 76.09% स्टूडेंट्स सफल रहे। नतीजों में नरसिंहपुर जिले स्टूडेंट्स सबसे अधिक 98.41 फीसदी पास हुए हैं। वहीं, कक्षा 8 में डिंडौरी जिले के पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या सबसे अधिक 95.87 फीसदी है।

छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा

  • 606724 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें से 487418 छात्र पास हुए यानी कि 5वीं में 80.34% छात्र सफल रहे। 8वीं में 73.46% छात्र सफल रहे।
  • वहीं, 573159 छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें से 483283 छात्राएं पास हुई यानी कि 5वीं में 84.32% छात्राएं सफल रहीं। 8वीं में 78.86% लड़कियों का रिजल्ट अव्वल रहा।

ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

  • ऑफिशियल वेबसाइट-rskmp.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया लॉगिन पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।
  • 5वीं या 8वीं कक्षा की मार्कशीट स्क्रीन पर चेक करें।

ये भी पढ़ें: कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजे घोषित, राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किया रिजल्ट; छात्राएं रहीं अव्वल

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button