ठथरी से डोडा जा रही मिनी बस हादसे का शिकार हो गई। यह हादसे उस समय हुआ जब मिनी बस सुई गोवारी इलाके पहुंची तब ड्राइवर वाहन से नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे खाई में जा गिरी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। एडिशनल एसपी डोडा ने बताया कि राहत बचाव कार्य अभी जा रही है।
मैंने डोडा के DC विकास शर्मा से बात की है। घायलों को GMC डोडा शिफ्ट किया जा रहा है। जिस तरह की भी मदद की जरूरत पड़ेगी, उसे मुहैया कराएंगे। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह
FLASH
Mini Bus accident occured near Suigarhi Doda. As per reports, 8-10 persons are said to be died while several critically injured. The vehicle was coming from Thathri to Doda.
More details awaited pic.twitter.com/0Luis0liK8
— DD NEWS SRINAGAR (@ddnewsSrinagar) October 28, 2021
खबर अभी अपडेट हो रही है…