
आईपीएल के 15वें सीजन का 13वां मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर ने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
राजस्थान को 4 विकेट से हराया
राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर की टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद की तूफानी पारी ने राजस्थान के हाथों से मैच छीन लिया। एक वक्त बैंगलोर की टीम ने 12.3 ओवर में 87 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कार्तिक और शाहबाज ने 33 गेंदों पर 67 रन की साझेदारी कर मैच बैंगलोर की झोली में डाल दिया। कार्तिक 23 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शाहबाज ने 26 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली।
राजस्थान की पहली हार
इस आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की पहली हार है। टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक की बदौलत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है। वह नेट रन रेट में सबसे आगे है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार और चार अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है।
बैंगलोर को 170 रन का लक्ष्य दिया
राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डेविड विली ने क्लीन बोल्ड किया। यशस्वी छह गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 गेंदों पर 70 रन की साझेदारी निभाई।
राजस्थान का स्कोर 100 के पार
राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 100 के पार हो गया है। 15 ओवर में टीम ने 3 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं। जोस बटलर आज धीमी गति से खेल रहे हैं।
कप्तान सैमसन हुए आउट
राजस्थान की टीम को तीसरा झटका कप्तान संजू सैमसन के तौर पर लगा, जो महज 8 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच आउट हो गए। इससे पहली गेंद पर वे lbw आउट होने से बचे थे और उससे पहली गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा था।
राजस्थान को लगा दूसरा झटका
हर्षल पटेल ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की और आखिरी गेंद पर देवदत्त पडिकल को 37 रनों के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया। राजस्थान का दूसरा विकेट गिर चुका है। 10 ओवर के बाद स्कोर 76/2
बटलर और पडिकल के बीच 50 रनों की साझेदारी
डेविड विली अपना आखिरी ओवर करने आए। ओवर की तीसरी गेंद पर पडिकल ने चौका लगाया और आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर स्कोर को 60 के पार पहुंचा दिया। जोस बटलर और देवदत्त पडिकल के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। 8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 61/1
राजस्थान का पहला विकेट गिरा
आरसीबी की तरफ से दूसरा ओवर डेविड विली ने किया। विली ने इस ओवर में घातक गेंदबाजी की और पांचवीं गेंद पर यशस्वी जायसवाल को 4 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। अब बल्लेबाजी करने देवदत्त पडिकल आए हैं। 2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 6/0
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
बैंगलोर ने टॉस जीता
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। बैंगलोर ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 25 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान RR के खिलाफ RCB का पलड़ा भारी रहा है। बता दें कि बैंगलोर की टीम को राजस्थान के खिलाफ अबतक 12 मुकाबलों में विजयश्री प्राप्त हुई है। वहीं राजस्थान की टीम को बैंगलोर के खिलाफ 10 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला है।