ताजा खबरराष्ट्रीय

सातवां रोजगार मेला : 70 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, PM मोदी बोले- काम करना ऐसा करना जिससे तिरंगे की आन-बान-शान में कोई आंच न आए

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 22 जुलाई को सातवें रोजगार मेले में 70 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपा। देश में 20 से भी ज्यादा राज्यों में 44 जगहों पर होने वाले रोजगार मेले में पीएम मोदी सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, आज ही के दिन 1947 में संविधान सभा ने तिरंगे के डिजाइन को फाइनल किया था और आज ही के दिन आपको नौकरी मिलना प्रेरणादायक बात है।

पीएम मोदी का संबोधन

  • पीएम मोदी ने कहा, आजादी के अमृत महोत्सव में जब देश विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, आपका सरकारी नौकरी में आना बहुत बड़ा अवसर है। ये आपके परिश्रम का परिणाम है। मैं नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं को बधाई देता हूं।
  • जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं उनके लिए यह यादगार दिन है लेकिन साथ-साथ देश के लिए भी यह बहुत ऐतिहासिक दिवस है। 1947 में आज के ही दिन(22 जुलाई) तिरंगे को संविधान सभा द्वारा वर्तमान स्वरूप में स्वीकार किया गया था। सरकारी नौकरी में रहते हुए आपको हमेशा ये कोशिश करनी है कि तिरंगे की आन-बान-शान में कोई आंच न आए।
  • आजादी के इस अमृतकाल में सभी देशवासियों ने अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। जैसे आपके जीवन में अगले 25 साल महत्वपूर्ण हैं वैसे ही भारत के लिए अगले 25 साल बहुत ही अहम हैं। आज दुनिया में भारत के प्रति जो विश्वास बना है, आकर्षण बना है, आज भारत की महत्वता बनी है, हम सबको मिलकर इसका पूरा लाभ उठाना है।
  • भारत सिर्फ 9 वर्षों में दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बना गया है। आज हर विशेषज्ञ ये कह रहा है कि कुछ ही वर्षों में भारत दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा। ये भारत के लिए असामान्य सिद्धि बनने वाला है। इसका मतलब हर सेक्टर में रोजगार बढ़ने वाला है और हर व्यक्ति की आय भी बढ़ने वाली है।
  • उस समय (9 साल पहले) ये फोन बैंकिंग मेरे और आपके जैसे सामान्य नागिरकों के लिए नहीं था। उस समय एक खास परिवार के करीबी, कुछ ताकतवर नेता बैंक को फोन कर अपने चहेतों को हजारों करोड़ रुपए का लोन दिलवाया करते थे। ये लोन कभी चुकाया नहीं जाता था…ये फोन बैंकिंग घोटाला पिछली सरकार के सबसे बड़े घोटालों में से एक था।
  • अर्थव्यवस्था के विस्तार में हमारे बैंकिंग सेक्टर की भी अहम भूमिका होती है। आज भारत उन देशों में से एक है, जहां का बैंकिंग सेक्टर सबसे मजबूत माना जाता है। मगर 9 वर्ष पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। जब सत्ता का स्वार्थ राष्ट्रहित पर हावी होता है तब कैसी बर्बादी होती है, देश में कई उदाहरण हैं। हमारी बैंकिंग सेक्टर ने तो पिछली सरकार के दौरान इस बर्बादी को महसूस किया है।

इन विभागों में मिलेगी युवाओं की नियुक्ति

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, देश भर से चयनित नए उम्मीदवार राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में सरकार में शामिल होंगे। ये भर्तियां जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में भी की गई हैं।

2022 में शुरू हुआ था रोजगार मेले का पहला फेज

पीएम मोदी ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। उस समय उन्होंने कहा था कि, हमारा लक्ष्य 2023 के अंत तक देश के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरियां देना है। सभी भर्तियां UPSC, SSC, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और दूसरी केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से की जाएंगी। बता दें कि, प्रधानमंत्री ने पिछले 8 महीनों में 6 रोजगार मेलों में 4 लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर दिए हैं। आज आयोजित हो रहा रोजगार मेला सातवां है।

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने लॉन्च किया रोजगार मेला: 75 हजार युवाओं को सौंपे अपॉइंटमेंट लेटर, 10 लाख को नौकरी देने का टारगेट

संबंधित खबरें...

Back to top button