जबलपुरमध्य प्रदेश

अक्टूबर में मॉनसून जैसी झमाझम बारिश से शहर तरबतर, दिन की उमस से मिली राहत

रविवार के बाद सोमवार को जबलपुर के कई क्षेत्रों में मॉनसून जैसी झमाझम बारिश हुई। दोपहर से ही शहर बादलों की चादर ओढ़े हुआ था और तकरीबन शाम 6 बजे से जोरदार बारिश का दौर शुरू हुआ। जिले में कई जगहों पर भारी गरज-चमक के साथ बारिश होने की सूचना मिली है।

उमस से मिली राहत

सोमवार के मुकाबले रविवार को कम बारिश हुई थी, जिसके बाद उमस ने लोगों को परेशान कर दिया था। वहीं सोमवार शाम हुई बारिश ने फिजाओं में ठंडक घोलते हुए उमस से राहत दी। अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें : भारी बारिश के बाद खोले गए बरगी डैम के गेट

इस वजह से हो रही बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से देश के कई राज्यों में मॉनसून विदाई के बाद फिर एक्टिव हुआ है। इसे पोस्ट मॉनसून एक्टिविटी भी कहा जाता है। इसी की वजह से देश के कई राज्यों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में जबलपुर, भोपाल, इंदौर समेत 13 जिलों में भारी बारिश होगी। वहीं अगले दो दिनों तक ऐसा मौसम बना रह सकता है।

जबलपुर संभाग की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button