राष्ट्रीय

बिहार में बीजेपी को झटका: नरकटिया विधायक रश्मि वर्मा ने दिया इस्तीफा, जानें इसकी वजह

चुनावी माहौल में बिहार में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने विधानसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया। रश्मि वर्मा पश्चिम चंपारण के नरकटिया से 2020 में विधायक बनी थीं। विधायक पद से इस्तीफा देने के पीछे उन्होंने निजी कारण बताए हैं।

ये भी पढ़ें: NEET PG की काउंसलिंग 12 जनवरी से होगी शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

बिहार विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

बता दें कि सुर्खियों में रहने वालीं रश्मि वर्मा के इस्तीफे के बाद सियासी बाजार में चर्चाएं गर्म हो गई हैं। इस कदम के पीछे कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उन्होंने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र में लिखा है, जिसमें उन्होंन कहा, ‘मैं निजी कारणों से बिहार विधानसभा की सदस्यता से स्वेच्छा से त्याग पत्र दे रही हूं। मेरे त्याग पत्र को स्वीकार करने की कृपा करेंगे।’ बिहार में भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू के साथ मिलकर सत्ता में है।

ये भी पढ़ें: अरब सागर में पकड़े 10 पाकिस्तानी, भारतीय सीमा में कर रहे थे प्रवेश, नाव से 2 टन मछली और 600 लीटर ईंधन बरामद

संबंधित खबरें...

Back to top button