अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

चंद्रबाबू नायडू को मिली राहत, तीन मामलों में मिली अग्रिम जमानत

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने तेलुगू देशम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू को तीन मामलों में अग्रिम जमानत दे दी है। कोर्ट ने इनर रिंग रोड, रेत और शराब घोटाले के केस में उनकी जमानत की अर्जी मंजूर की। ये तीनों केस आंध्र प्रदेश के अपराध जांच विभाग ने सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के विधायक अल्ला राम कृष्ण रेड्डी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किये गये थे। इसमें नायडू, मंत्रियों और कई सरकारी अफसरों पर अनियमितता का आरोप लगाया गया था। जस्टिस टी मल्लिकार्जुन राव ने नायडू को इस शर्त पर अग्रिम अग्रिम जमानत दी है कि वे जांच को प्रभावित करने वाली कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। अदालत ने नायडू को एक-एक लाख रुपये की दो जमानत राशियां भी जमा कराने के निर्देश दिए हैं। नायडू के साथ ही पूर्व मंत्री कोल्लू रविंद्र और रिटायर आईएएस अफसर नरेश की भी अग्रिम जमानत कोर्ट ने मंजूर कर ली है।

 

उत्तर प्रदेश : हमीरपुर में डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत

 

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मौदहा कस्बा निवासी आकाश (28),रोहित श्रीवास (25) और शरीफुद्दीन (16) महोबा के मवैया गांव से डीजे बजाकर बुधवार तड़के बाइक से घर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान नरायच गांव के पास पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को सीएचसी मौदहा लाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया। पुलिस वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

नोएडा में 6 महीने की मासूम के साथ 16वीं मंजिल से कूदी मां, दोनों की मौत

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले की एक सोसाइटी में एक महिला ने अपनी छह माह की बच्ची के साथ 16वीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर जान दे दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात बिसरख थाना क्षेत्र में ‘ला रेजिडेंसिया सोसाइटी’ की है। बिसरख थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने कहा, ‘‘हमें सोसाइटी में एक महिला अपनी छह माह की बच्ची के साथ 16वीं मंजिल से कूदने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।” मृतका की पहचान सारिका (33) के रूप में हुई है और आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है। हालांकि, उन्होंने बच्ची का नाम नहीं बताया। कुमार के अनुसार महिला के भाई ने बताया कि वह काफी समय से बीमारी थी और संभवत: इससे परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी गई है।

उत्तरी ईरान में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट

फाइल फोटो

तेहरान। उत्तरी ईरान में एक कॉस्मेटिक (सौंदर्य प्रसाधन) फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई। हादसे में 53 लोग घायल हो गए, साथ ही फैक्ट्री की इमारत और उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। काउंटी के अग्निशमन विभाग के प्रमुख होसैन अशौरी के हवाले से बताया गया है कि, कॉस्मेटिक स्प्रे भरने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गैस सिलेंडर के विस्फोट से अल्बोर्ज़ प्रांत के फ़ार्डिस काउंटी में सिमिन दाश्त औद्योगिक पार्क में कारखाने में आग लग गई। आग स्थानीय समयानुसार 15:00 बजे लगी और नौ दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आठ लाख की आबादी वाला फ़ार्डिस काउंटी प्रांतीय राजधानी, करज के दक्षिण-पूर्व में स्थित है।

संबंधित खबरें...

Back to top button