राष्ट्रीय

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा : कंटेनर और BMW में भिड़ंत, 4 की मौत

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। BMW कार और कंटेनर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। घटना हलियापुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, BMW कार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सुल्तानपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार कंटेनर आ रहा था। तभी अचानक दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अंदर बैठे चारों लोग और उसका इंजन दूर जा गिरे। बता दें कि हादसे में एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया। कार के परखच्चे भी उड़ गए।

कंटेनर और BMW में जोरदार टक्कर हो गई।

ये भी पढ़ें- UP Road Accident: बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, दो डबल डेकर बसों की टक्कर में 8 की मौत; सीएम योगी ने जताया दुख

मृतकों की हुई पहचान

इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है। जिसमें से 3 लोगों की शिनाख्त हो गई है। जबकि, एक व्यक्ति के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।

  • आनंद प्रकाश (35 वर्षीय) निवासी डेहरी आनसून (बिहार)
  • अखिलेश सिंह (35 वर्षीय) निवासी औरंगाबाद (बिहार)
  • दीपक कुमार (37 वर्षीय) निवासी औरंगाबाद (बिहार)
हादसे में 4 लोगों की मौत।

डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे

हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के मुताबिक, BMW सवार मृतक उत्तराखंड के रहने वाले हैं। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इसके साथ ही यूपीडा के अधिकारियों को जांच सौंप रिपोर्ट तलब की गई है।

ये भी पढ़ें- मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हादसा, BJP विधायक नितेश राणे की कार को ट्रक ने मारी टक्कर

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button