
बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जा रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है। गुजरात और महाराष्ट्र के श्रद्धालु की कार मंगलवार सुबह पंथ पिपलाई और रामवासा के बीच अनियंत्रित होने के बाद सड़क से नीचे उतर कर पेड़ से टकरा गई।
ये भी पढ़ें: शहडोल में पति-पत्नी को हाथियों ने कुचला : जयसिंहनगर के जंगल में महुआ बीनने गए थे, दोनों की मौत
पेड़ से टकराई कार, 2 की मौत
जानकारी के मुताबिक, गुजरात से कार में कुछ श्रद्धालु महाकाल दर्शन के लिए आ रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई। इसमें 3 लोग कार में फंस गए। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को कार से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा। जहां दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। मृतकों के परिजन को सूचना दे दी गई है। वे कल तक उज्जैन पहुंचे जाएंगे।
ये भी पढ़ें: इंदौर में जिंदा जलीं 2 बच्चियां : झगड़े के बाद बुआ ने लगाई झोपड़ी में आग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नींद का आया झोंका और सड़क से उतरी कार
पुलिस के मुताबिक, कार किरण पिता हरीश निवासी नवापुर महाराष्ट्र चला रहा था जो हादसे में घायल है। कमलेश खत्री (35) निवासी नंदूरबार महाराष्ट्र और नितिन (34) निवासी सोनगढ़ गुजरात की मौत हो गई। वहीं बताया गया कि कार नितिन की है और तीनों महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि देर रात को तीनों युवक गुजरात से उज्जैन के लिए निकले थे। संभवतः रात में गाड़ी चलाने की वजह से अलसुबह नींद का झोंका आया होगा और गाड़ी सड़क से उतर कर पेड़ से टकराकर पलटी खा गई। जिसमें 2 युवकों की जान चली गई।