भोपालमध्य प्रदेश

बैतूल में भीषण सड़क हादसा : हाईवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, 2 लोगों की मौके पर मौत

मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थम नहीं रहा है। इसी बीच बैतूल जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया है। हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो पलटने के बाद चकनाचूर हो गई।

2-3 बार पलटी स्कॉर्पियो

जानकारी के मुताबिक, बैतूल जिले के मुलताई-नागपुर हाईवे पर वीआईपी स्कूल के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अचानक पलट गई। स्कॉर्पियो ने हाईवे से नीचे उतर कर 2-3 बार पलटी मारी, जिसके कारण कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के पलटने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार से बाहर घायलों को निकाला। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरे घायल ने कार से बाहर निकालने के बाद ही दम तोड़ दिया।

इस नाम से रजिस्टर्ड है स्कॉर्पियो

फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं स्कॉर्पियो कार मुलताई के विशाल बारंगे के नाम पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मृतकों के शव को मुलताई के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। वहीं मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: सतना में भीषण हादसा : हाईवे से उतरकर पलटी तेज रफ्तार कार, एक की मौके पर मौत, 5 घायल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button