जबलपुरमध्य प्रदेश

बालाघाट : तेज रफ्तार डंपर ने छात्राओं को रौंदा, 2 की मौके पर मौत, 2 घायल

प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर जारी है। बालाघाट जिले के वारासिवनी स्थित आरटीओ के सामने खड़ी छात्राओं को एक तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया है। इस सड़क दुर्घटना में दो छात्राओं की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो छात्राएं घायल हो गई है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बस का इंतजार कर रही थीं छात्राएं

जानकारी के मुताबिक, ग्रेसियस कॉलेज की छात्राएं प्रिया पिता सनत पंचेश्वर (20) चिचगांव निवासी, निशा पिता राधेश्याम ठाकरे (22) सिकंदरा निवासी, साक्षी पिता हेमराज धामड़े चिखला निवासी स्कूटी से आरटीओ के सामने पहुंची। जहां निशा को उन्होंने बस के लिए उतारा और सभी वहीं पर खड़ी हो गई। यहां पर मनीषा राहंगडाले भी उन्हें मिली। चारों छात्राएं बस के इंतजार में खड़ी थीं तभी बालाघाट के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर के चालक ने लापरवाही पूर्वक डंपर चलाकर छात्राओं को रौंद दिया।

अस्पताल पहुंचे परिजन

हादसे में निशा व साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस को इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अस्‍पताल भिजवाते हुए पंचनामा कार्रवाई की। घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए है। वहीं अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर : कंटेनर से टकराई वैन, 2 लोगों की मौत; देव स्थल जा रहा था परिवार

ये भी पढ़ें: बिजासन घाट पर पलटी यात्री बस : 16 से ज्यादा लोग घायल, आलू से भरे ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button