ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : कंटेनर से टकराई वैन, 2 लोगों की मौत; देव स्थल जा रहा था परिवार

ग्वालियर-झांसी हाईवे एनएच-44 पर गुरुवार को मारुति वैन कंटेनर से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि शव कार में ही फंस गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया। करियावटी ग्राम में स्थित किसी देव स्थल पर जा रहे थे।

हादसे में बच्चे और महिलाएं घायल

जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर से एक परिवार करियावटी देव स्थल पर कथा कराने के लिए मारुति वैन से जा रहे थे। आंतरी थाना क्षेत्र के बझेरा गांव के पास एनएच 44 पर सड़क किनारे खड़े कंटेनर में उनकी गाड़ी टकरा गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि आगे की सीट पर बैठे प्रमोद सेन और बल्लू सेन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिलाएं जिनकी गोद में छोटे-छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस ने कंटेनर किया जब्त

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से लोगों को मारुति वैन से बाहर निकाला। जिनमें बल्लू सेन निवासी ग्वालियर और प्रमोद सेन निवासी इंदरगढ़ की मौत हो चुकी थी। वहीं 4 महिलाएं सुनीता सेन, पुष्पा सेन, नीता सेन सोनम सेन घायल हो गई। घायलों को ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया, वही शवों को पीएम के लिए भेज कर प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही कंटेनर को जब्त कर लिया है।

वैन को काटकर निकाले शव

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में शव फंस गए। जिन्हें निकालने के लिए पुलिस को लोगों की मदद लेनी पड़ी और कार की बाडी के कुछ हिस्सों को काटा गया और खींचा गया। तब कहीं शव कार से बाहर निकल पाए। बताया जाता है कि कार भी काफी तेज गति से चल रही थी। दुर्घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को सुचारू कराया।

ये भी पढ़ें: बिजासन घाट पर पलटी यात्री बस : 16 से ज्यादा लोग घायल, आलू से भरे ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button