
स्पाेर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया अगले साल इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। यहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को इसका शेड्यूल जारी किया। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। इसके साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2025-27 साइकिल का आगाज करेगी।
भारतीय टीम को 2007 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार है। 2021 में खेली गई आखिरी टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को भारत में हराकर टेस्ट सीरीज जीती है। अब उनकी नजर इंग्लैंड में इतिहास रचने पर होगी।

इन मैदानों पर होंगे मैच
जारी शेड्यूल के मुताबिक, भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 से 24 जून तक लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा टेस्ट लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स में 10 से 14 जुलाई तक खेला जाएगा। चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा। सीरीज का आखिरी और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के ओवल में खेला जाएगा।
WTC के लिए यह सीरीज जरूरी
अगर भारत मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचता है तो यह सीरीज से ठीक पहले खेला जा सकता है। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के चौथे सत्र का हिस्सा होगा। फिलहाल भारत अंक तालिका में 68.51% जीत के साथ पहले स्थान पर है। हालांकि मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 90 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत ने अब तक 9 में से 6 टेस्ट जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 में से 6 टेस्ट जीते हैं। इंग्लैंड के लिए टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना काफी मुश्किल है।
भारत-इंग्लैंड का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 20 से 24 जून | हेडिंग्ले |
दूसरा टेस्ट | 2 से 6 जुलाई | बर्मिंघम |
तीसरा टेस्ट | 10 से 14 जुलाई | लॉर्ड्स |
चौथा टेस्ट | 23 से 27 जुलाई | ओल्ड ट्रैफर्ड |
पांचवां टेस्ट | 31 जुलाई से 4 अगस्ट | द ओवल |
इस साल टीम इंडिया का शेड्यूल काफी टाइट
टीम इंडिया को इस साल भी कई मैच खेलने हैं। आगामी कुछ महीनों के दौरान टीम इंडिया का शेड्यूल काफी टाइट है। अगले 5 महीने में (चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले) भारतीय टीम को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी हैं। इसका आगाज बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।
इसके बाद न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आएगी। तब दोनों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। साल के आखिर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां दोनों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। इसके बाद इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आएगी और फिर दोनों टीमें 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी।