
एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी के सबसे मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ को अपना विनर मिल गया है। अयोध्या के ऋषि सिंह ने ट्रॉफी अपने नाम की। ऋषि ट्रॉफी के साथ 25 लाख प्राइज मनी और एक ब्रैंड न्यू गाड़ी (Brezza) घर लेकर गए। वहीं देबिस्मिता और चिराग पहले और दूसरे रनर-अप बने, जिन्हें ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपए का चेक मिला।
अयोध्या के ऋषि ने जीती ट्रॉफी
‘इंडियन आइडल 13’ का 2 अप्रैल 2023 को ग्रैंड फिनाले था। फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट आए थे, जिसमें ऋषि सिंह, शिवम सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, चिराग कोतवाल, देबोस्मिता रॉय और सोनाक्षिकर थे। इस शो के जज नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी थे। वहीं आदित्य नारायण शो के होस्ट थे।
Sab pe chalaake apna jaadu, Rocking Rishi ne jeeta sirf humaara dil hi nahi balki Indian Idol ki ye trophy bhi.
A well-deserved contestant of the Indian Idol Season 13.Congratulations, Rishi! 🤩✨#IndianIdol13 #IndianIdol #IndianIdolTheDreamFinale pic.twitter.com/M9sEU2Kzx9
— sonytv (@SonyTV) April 2, 2023
ऑडिशन राउंड में ही जीत लिया था सबका दिल
ऑडिशन राउंड में ही ऋषि ने तीनों जज के साथ लोगों पर भी अपनी आवाज का जादू चला दिया था। ऑडिशन राउंड में ऋषि ने कबीर सिंह का सॉन्ग ‘मेरा पहला पहला प्यार…’ गाया था। विराट ने जब ऋषि का गाना सुना तो सिंगर को पर्सनली मैसेज कर उनकी सिंगिंग की तारीफ की। विराट ने ऋषि को इंस्टा पर फॉलो भी किया हुआ है।
मंदिरों में गाते थे ऋषि सिंह
अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह सिंगिंग शो में आने से पहले वह मंदिरों और गुरुद्वारों में गाया करते थे। सिंगिंग के अलावा उन्हें गाने लिखने का भी शौक है। ऋषि सिंह ने बताया था कि उनके माता-पिता ने उन्हें गोद लिया है। वहीं विनर बनने के बाद ऋषि ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, “मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है, यह सपना सच होने जैसा है।”
ये भी पढ़ें: बेटी मालती के साथ पहली बार इंडिया आई प्रियंका चोपड़ा, बेटी को गोद में लेकर पति निक के साथ दिए पोज
ये भी पढ़ें: Adipurush New Poster : राम नवमी पर आदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज, यूजर्स बोले- कल्चर का मजाक बना रहे हो