न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Nuclear Power Corporation of India NPCIL) में ट्रेड अपरेंटिस की भर्ती के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत एनपीसीआईएल कुल 250 पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 15 नवंबर 2021 तक NPCIL भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मुख्य तारीख
आवेदन की प्रारंभिक तारीख – 28 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख – 15 नवंबर 2021
पदों की संख्या : 250
वैकेंसी डिटेल
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) – 02
स्टेनोग्राफर (हिंदी) – 01
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 04
हाउस कीपर (संस्था) – 03
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) – 02
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) – 01
कारपेंटर – 14
इनफॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस- 17
प्लम्बर – 15
वायरमैन – 11
डीजल मैकेनिक – 11
रेफ्रिजरेशन और एसी मैकेनिक – 16
फिटर – 26
टर्नर – 10
पेंटर – 15
मशीनिस्ट – 11
इलेक्ट्रीशियन – 28
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – 13
वेल्डर – 21
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 15
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट – 14
कैटेगिरी वाइज वैकेंसी
एससी- 25, एसटी- 22, ओबीसी- 67, ओबीसी- 67, ईडब्लूएस- 25, यूआर- 111, 10 सीटें पीडब्ल्यूबीडी
अप्रेंटिस स्टाईपेंड
उन लोगों के लिए जिन्होंने आईटीआई कोर्स का एक साल पूरा कर लिया है – 7700 रुपए
उन लोगों के लिए जिन्होंने आईटीआई कोर्स के दो साल पूरे कर लिए हैं – 8855 रुपए
क्वालिफिकेशन और उम्र
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 14 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन सभी सेमेस्टर में आईटीआई में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।