जबलपुरमध्य प्रदेश

रीवा: फ्री फायर गेम खेलने का आदी लड़का 4 दिन बाद इंदौर में मिला, पिता के ATM से 90 हजार रुपए खर्च कर चुका

घर से 20 हजार रुपए लेकर कोचिंग जाने के लिए निकला था, इसके बाद लापता हो गया

रीवा। जिले के जवा इलाके से 4 दिन पहले घर से भागा 10वीं का स्टूडेंट इंदौर में मिला है। ये लड़का कोचिंग के लिए 20 हजार रुपए लेकर गायब हो गया था। परिजन का कहना था कि बच्चा ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलने का आदी था और पिता के एटीएम से 19 दिन में करीब 90 हजार रुपए निकाल लिए थे। फिलहाल, वह 19 सितंबर की शाम रीवा पहुंचा। सोमवार को न्यायालय में बयान दर्ज कराए गए।

घटना जिले के जवा थाना की है। स्टूडेंट को दो महीने पहले फ्री फायर गेम की लत लगी थी। वह रोजाना रात 10 बजे बाद से सुबह 3 बजे तक पिता का मोबाइल लेकर गेम खेलता था। बीच में पिता मोबाइल ले लेते थे तो उसने 40 हजार रुपए का ऑनलाइन मोबाइल मंगवाया और पिता के ATM से पैसे दिए। इसके अलावा, फ्री फायर गेम खेलने के लिए ATM से 20 हजार तक का रिचार्ज करता था। इसके बाद पिता की डांट के डर से घर से भाग निकला।

बीना में चलती ट्रेन में महिला के साथ लूट, करधनी लेकर भाग रहे बदमाश को यात्रियों ने पकड़ा

देवास जाना था, नींद लगी तो पहुंच गया इंदौर

परिजन का कहना था कि लड़के के पिता पहले देवास में रहते थे। वहां उसकी मौसी भी रहती हैं। वह 15 सितंबर की सुबह घर से जवा में स्थित कोचिंग सेंटर जाने के लिए निकला। इसके बाद ATM से 20 हजार रुपए निकाले। इसके बाद दो दिन तक रीवा में रहा। 16 सितंबर की शाम को ट्रेन के जरिए देवास के लिए निकला। 17 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे उसकी इंदौर स्टेशन पर नींद खुली। जब उसने मोबाइल ऑन किया तो पुलिस ने ट्रेस करके पकड़ लिया।

प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की, इंजन से लटक गए शव, 4 किमी तक दौड़ी ट्रेन

परिजन ने 15 सितंबर की शाम शिकायत की थी। 16 सितंबर को रीवा रेलवे स्टेशन पर लोकेशन मिली। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर हो गया। जब इंदौर में मोबाइल ऑन हुआ तो जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की मदद से लड़के को बरामद कर लिया।– कन्हैया सिंह, टीआई, जवा

संबंधित खबरें...

Back to top button