मध्य प्रदेश

बीना में चलती ट्रेन में महिला के साथ लूट, करधनी लेकर भाग रहे बदमाश को यात्रियों ने पकड़ा

सागर। जिले के बीना शहर में चलती ट्रेन में महिला यात्री के साथ लूट हो गई। महिला की करधनी लूटकर भाग रहे बदमाश को यात्रियों ने पकड़ लिया और जीआरपी के हवाले कर दिया। जीआरपी जब बदमाश का मेडिकल कराने के लिए जा रही थी तो रास्ते में उसने पुलिस वाले का ही मोबाइल चोरी कर लिया। तलाशी में मोबाइल बरामद कर लिया। आरोपी का कहना था कि मैं चोरों के गांव का हूं। चोरी करना मेरा काम है। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया।

जीआरपी के मुताबिक, अशोकनगर मंडी में रहने वाली वर्षा अहिरवार (22 साल) बुधवार को बामोरा रेलवे स्टेशन से मेमू ट्रेन के जरिए सफर कर रही थीं। ये ट्रेन जैसे ही बीना प्लेटफॉर्म से निकली तो बंडा निवासी बदमाश अरविंद गौड़ ने वर्षा की कमर से करधनी खींचकर भागने लगा। महिला ने शोर मचाया तो अन्य यात्रियों ने बदमाश को पकड़ लिया। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और बदमाश को हिरासत में ले लिया।

सिपाही की जेब से मोबाइल चोरी किया
पूछताछ में जीआरपी ने आरोपी से उसका नाम और पता पूछा तो आरोपी बोला- मैं चोरों के गांव का हूं। चोरी करना मेरा काम है। इसके बाद जीआरपी आरोपी का मेडिकल कराने के लिए निकली तो रास्ते में उसने एक सिपाही की जेब से मोबाइल चोरी कर लिया। इस बात का पता तब चला, जब थाने में सिपाही ने मोबाइल गायब देखा। संदेह के आधार पर तलाशी ली तो आरोपी अरविंद की जेब में स्विच ऑफ मोबाइल पाया गया।

पुलिस से बोला- साहब, 2 मिनट का वक्त दे दो
सिपाही का कहना था कि बदमाश ने रास्ते में कहा था कि साहब, 2 मिनट का टाइम दे दो। एक काम निपटा कर आता हूं, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। संभव है कि बदमाश मोबाइल चोरी करके उसे ठिकाने लगाने की फिराक में हो। फिलहाल, जीआरपी रिमांड पर लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button