जबलपुरमध्य प्रदेश

बढ़ी हुई दाढ़ी और मुंह में गुटखा भरे बाइक पर घूम रहा था सिपाही, एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया

रीवा एसपी ने सिपाही को अनुशासनहीन माना और तत्काल कार्रवाई की

रीवा। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन रविवार को गश्त पर निकले। यहां धोबिया टंकी के पास एक सिपाही की हालत देख चौंक गए। उन्होंने उसे रोका और देखा तो वह वर्दी में बिना टोपी के था। दाढ़ी भी बढ़ी थी। बातचीत की तो मुंह में गुटखा भरा मिला। नाराज एसपी ने सिपाही को अनुशासनहीन आचरण पर लाइन हाजिर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, आरक्षक रितेश सिटी कोतवाली में पदस्थ बताया गया। वह बाइक से कहीं जा रहा था। एसपी भसीन ने बताया कि स्वच्छ मानसिकता से जनता की सेवा करने के लिए सबसे पहले पुलिस को स्वच्छ रहना होगा। उन्हें अनुशासन में रहना होगा। टोपी और जूतों को सही तरीके से पहनना। साफ और स्वच्छ वर्दी पहनना पुलिसकर्मियों के लिए बेहद जरूरी है।

खंडवा: थाने में बाइक चोरी के आरोपी की मौत, टीआई समेत 4 पुलिसवाले सस्पेंड, न्यायिक जांच के आदेश

ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा: एसपी

आरक्षक को सजा के तौर पर लाइन अटैच किया गया है। वह अनुशासन का पालन नहीं कर रहा था और मुंह में गुटखा दबाए हुए था। ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा। अगर पुलिसकर्मी ही ऐसा कृत्य करेंगे तो आम जनता पर क्या असर पड़ेगा। आरक्षक को दी गई सजा हर पुलिसकर्मी के लिए एक संदेश है कि उन्हें अनुशासन में रहना होगा और शराब, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा जैसे नशों से दूर होना होगा। – नवनीत भसीन, एसपी रीवा।

लूट के आरोपी की थाने में मौत के बाद आक्रोशित आदिवासी समुदाय ने थाने में की पत्थरबाजी, पुलिस को छोड़ने पड़े आंसू गैस के गोले

संबंधित खबरें...

Back to top button