ताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार में ट्रिपल मर्डर से सनसनी… बेटी-दामाद और दो साल की नातिन की गोली मारकर हत्या, जानें पूरा मामला

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है। गोपालपुर थाना क्षेत्र की नवटोलिया गांव में दोपहर बाद अचानक गोलियों की आवाज से इलाके के लोग दहशत में आ गए। महिला के पिता और भाई ने उसकी, उसके पति और उनकी बेटी की कथित रूप से हत्या कर दी गई। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

मृतकों और आरोपियों की हुई पहचान

नौगछिया SDPO ओम प्रकाश अरुण ने बुधवार को बताया कि मृतकों की पहचान चांदनी कुमारी (23), चंदन कुमार (40) और रोशनी कुमारी (2) के रूप में की गई है। आरोपियों की पहचान मृतक महिला के पिता पप्पू सिंह और महिला के भाई धीरज कुमार सिंह के तौर पर हुई है।

जानें पूरा मामला

पुलिस ने अपने बयान में कहा- यह वारदात मंगलवार शाम करीब 4.25 बजे की है, जब तीनों नवटोलिया गांव में अपने घर लौट रहे थे। तभी पप्पू सिंह ने उन्हें रोका और लोहे की छड़ से उन्हें पीटना शुरू कर दिया और जब वे बेहोश हो गए तब धीरज सिंह ने उन्हें करीब से गोली मार दी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रेम विवाह से नाखुश था परिवार

SDPO ने कहा- ग्रामीणों के अनुसार चंदन कुमार और चांदनी कुमारी ने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। चांदनी का परिवार उसकी शादी से नाखुश था। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है। हमने आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है।

ये भी पढ़ें- अमरोहा में बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े किसान की गोली मारकर की हत्या; मामले की जांच में जुटी पुलिस

संबंधित खबरें...

Back to top button