MP News : रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने नए साल के पहले ही दिन मऊगंज में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने शिकायतकर्ता से 6 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर शुरू हुई कार्रवाई
शिकायतकर्ता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम निहोर साकेत ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके एरियर्स और अर्जित अवकाश की राशि 12.70 लाख रुपए के भुगतान के लिए मऊगंज के सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी राजाराम गुप्ता ने 6 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। आरोपी ने शिकायतकर्ता से पहले 25,000 रुपए यूपीआई के माध्यम से और 5,000 रुपए नकद वसूल लिए। इसके बाद बची हुई राशि की मांग की जा रही थी।
सही पाई गई शिकायत
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए लोकायुक्त रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा ने मामले को संज्ञान में लिया। जब जांच की गई तो जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में ट्रैप की योजना बनाई।
घटना स्थल पर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया
ट्रैप कार्रवाई के तहत लोकायुक्त टीम ने मऊगंज स्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आरोपी के कक्ष पर छापा मारा। टीम ने आरोपी राजाराम गुप्ता को 50,000 रुपए नकद और 5,40,000 रुपए का चेक रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें- तकनीकी उन्नति के साथ बढ़ा ‘साइलेंट फायरिंग’ का चलन, कंपनियों में बढ़ती छंटनी से संकट में Techie
One Comment