
रीवा। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला शुक्रवार को रीवा से सामने आया है। यहां रीवा लोकायुक्त टीम ने शासकीय इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (आईटीआई) के प्राचार्य करण सिंह (केएस) राजपूत को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कॉलेज में सामान खरीदी के बिल पास करने के एवज में कमीशन मांगी थी। कार्रवाई पूरी होने के बाद प्राचार्य को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
15 प्रतिशत मांगी कमीशन
लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार, आईटीआई प्राचार्य केएस राजपूत ने कॉलेज में सामग्री खरीदी का कार्य करने वाले प्रभारी बालेंद्र शुक्ला से रिश्वत की मांग की थी। दरअसल, आईटीआई को प्रशिक्षण के लिए कच्चा माल खरीदने का अधिकार प्राप्त है। इसके लिए आईटीआई में खरीदी विभाग और उसके लिए प्रभारी नियुक्त हैं। शिकायतकर्ता बालेंद्र शुक्ला भी खरीदी प्रभारी हैं। कॉलेज के प्राचार्य द्वारा सहायक ग्रेड 3 के खरीदी प्रभारी बालेंद्र शुक्ला से बिल पास कराने के एवज में 15 प्रतिशत कमीशन मांगी जा रही थी। जिसकी शिकायत बालेंद्र शुक्ला ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय में दर्ज कराई थी।
#रीवा : #लोकायुक्त की टीम ने #संभागीय_आईटीआई के प्राचार्य #एसके_राजपूत को 50 हजार की #रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों #दबोचा, बिल पास करने के एवज में मांगी थी #घूस || #Rewa #Lokayuktateam #ITPrincipal #SKRajput#PeoplesUpdate pic.twitter.com/MtLjAy3DdM
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 18, 2023
कार्यालय में रिश्वत लेते किया ट्रैप
लोकायुक्त द्वारा कॉलेज में की गई खरीदी का बिल पास करने के एवज में प्राचार्य के रिश्वत मांगने की शिकायत की जांच कराने पर शिकायत सही पाई गई। इसके बाद शुक्रवार को निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में 16 सदस्य टीम का गठन किया गया। देर शाम प्राचार्य केएस राजपूत को उनके कार्यालय में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।