जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

लोकायुक्त ने DEO ऑफिस के बाबू को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, पेंशन प्रकरण बनाने के एवज में रिटायर्ड शिक्षक मांगे थे रुपए

दमोह। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को दमोह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ एक बाबू द्वारा रिटायर्ड शिक्षक से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। सागर लोकायुक्त बाबू अभिषेक जैन रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रिटायर्ड शिक्षक से पेंशन प्रकरण तैयार करने के बदले रिश्वत मांगी थी।

क्या है मामला ?

जानकारी के अनुसार, हटा ब्लॉक के लोहारी गांव में शिक्षक के रूप में सेवाएं देने वाले लक्ष्मी कोरी ने रिटायर्ड होने के बाद अपनी पेंशन के लिए आवेदन किया था। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (DEO) में पदस्थ के बाबू अभिषेक जैन पेंशन प्रकरण बनाने के बाद में रिटायर्ड शिक्षक से लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे। पैसे नहीं देने पर फाइल अटकाकर रखा है। जिससे परेशान रिटायर्ड शिक्षक ने लोकायुक्त में 28 जुलाई को अभिषेक जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। रिटायर्ड शिक्षक ने बताया कि पहले 15-20 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी, लेकिन बाद में 5 हजार रुपए में रिश्वत देने की बातें तय हुई।

आरोपी को रंगे हाथों दबोचा

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराया। परीक्षण में शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने डीईओ ऑफिस के बाबू अभिषेक जैन को कलेक्ट्रेट के गेट के पास फरियादी लक्ष्मी प्रसाद कोरी से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।

कार्रवाई टीम में निरीक्षक अभिषेक वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़, निरीक्षक बीएम द्विवेदी, प्र.आर. शफीक खान, आर. आशुतोष व्यास, आर संजीव अग्निहोत्री, आर विक्रम सिंह, आर निलेश पांडे और आर सुरेन्द्र सिंह शामिल रहे।

ये भी पढ़ें – पन्ना में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : 18 हजार की रिश्वत लेते पटवारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर को पकड़ा, बीपीएल कार्ड के एवज में मांगे थे रुपए

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button