ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

रीवा में कोल्ड स्टोरेज में भीषण आग : खाक हुई दर्जनों गाड़ियां, डेढ़ करोड़ के केले जले

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में कोल्ड स्टोरेज बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग में 50 गाड़ियां जल गईं। इसमें डेढ़ करोड़ के केले, मशीन और प्रिंटिंग प्रेस भी जलकर कबाड़ हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन क्षेत्र के कॉलेज चौराहा रोड पर भगवान शीत भंडार कोल्ड स्टोरेज में यह आग लगी। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।

कैसे लगी आग

कोल्ड स्टोरेज बिल्डिंग के मालिक विजय सिंह हैं। रात से सुबह तक एक-एक कर 26 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। रातभर दमकलें आग बुझाती रहीं, करीब दो दर्जन फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। शुरुआती जांच में आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही CSP शिवाली चतुर्वेदी और TI राजकुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए थे। कोल्ड स्टोरेज बिल्डिंग में करीब 50 गाड़ियां रखीं थीं जोकि आग में जलकर कबाड़ हो गईं हैं।

40 साल पुरानी है बिल्डिंग

40 साल पुरानी इस बिल्डिंग में कई दुकानें और ऑफिस हैं। इसमें विद्या आर्ट, रहीस ऑटो पार्ट्स, अभिनव टेंट और विनोद फूड कंपनी की भी किराए पर ली गईं दुकानें हैं। बिल्डिंग के मालिक विजय सिंह हैं जिनका यहां केला के लिए कोल्ड स्टोर बना है, इसके अलावा बर्फ तथा आइसक्रीम फैक्ट्री भी है। टेंट के गोदाम तक आग नहीं पहुंची। यहां 6 सिलेंडर रखे हुए थे।

दुकान के मालिक रहीस खान ने बताया कि, रात 12.30 बजे करीब बिल्डिंग में आग लगी और देखते ही देखते फैल गई। भीषण आग से गाड़ियों के टायरों में धमाके होने लगे जिससे आग और तेजी से फैलती गई। बिल्डिंग के आसपास रहने वाले रातभर जागते रहे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button