
दिल्ली में शराब नीति को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया है। दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर CBI छापे के बाद बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें दावा किया गया कि, AAP पार्टी के विधायकों को भाजपा ने ऑफर दिया है।
20 करोड़ का ऑफर
AAP नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम ऑपरेशन लोटस के बारे में खुलासा कर रहे हैं। हमारे विधायकों को भाजपा ने ऑफर दिया। ऑफर यह था कि AAP छोड़ने पर 20 करोड़ देंगे और दूसरों को साथ लाए तो 25 करोड़। ये अरविंद केजरीवाल के सैनिक हैं भाजपा के सामने इस तरह नहीं बिकेंगे।
आप के चार विधायक संजीव झा और सोमनाथ भारती, अजय दत्त और कुलदीप कुमार को भाजपा ने तोड़ने की कोशिश की और उन्हें 20 करोड़ का ऑफर दिया। लेकिन दिल्ली में भाजपा अपने इरादों में कामयाब नहीं होगी।
केजरीवाल बोले- हम बिकने वाले नहीं
मंगलवार को गुजरात में एक रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम बिकने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है। मनीष सिसोदिया के घर पर इसलिए छापे पड़े, क्योंकि में ये लोग दिल्ली सरकार गिराना चाहते थे।
सिसोदिया ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप
CBI रेड के बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा था कि, भाजपा से संदेश आया है कि AAP को तोड़ दो और यहां आ जाओ। यहां सारे केस भी खत्म हो जाएंगे और तुमको दिल्ली का मुख्यमंत्री भी बनाएंगे।
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया के घर पहुंची CBI टीम, दिल्ली के डिप्टी सीएम बोले- स्वागत है… हम कट्टर ईमानदार हैं
क्या है पूरा मामला?
आबकारी नीति को लेकर दिल्ली में पहली बार 19 अगस्त को मनीष सिसोदिया के घर पर CBI ने छापेमारी की थी। सिसोदिया ने छापे के बाद कहा था कि भाजपा ने उन्हें AAP छोड़ने और CM बनाने का ऑफर दिया था। दरअसल एलजी ने दिल्ली के सचिव की एक रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। 8 जुलाई को यह रिपोर्ट भेजी गई थी। जिसमें पिछले साल लागू की गई आबकारी नीति पर सवाल उठाए गए थे।
इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने 7 अगस्त को आबकारी नीति में भ्रष्टाचार और नीति लागू करने में बरती गई अनियमितताओं के आरोप में 11 अधिकारियों को निलंबित कर दिया।