मध्य प्रदेशराष्ट्रीय

मध्य प्रदेश समेत 13 राज्यों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान, IMD ने अलर्ट जारी किया

अगले कुछ दिनों तक मध्य भारत और उत्तरी भारत के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में अगले 3 से 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक 13 राज्यों में बारिश होने का अनुमान है। दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र का उत्तर-मध्य हिस्सा और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। राजधानी दिल्ली में बुधवार रात से हल्की से मध्यम बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है। आईएमडी ने मध्यम बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आम तौर पर 17 सितंबर से मानसून की वापसी शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार इसके आगे बढ़ने की संभावना है।

मध्यप्रदेश: राजधानी भोपाल में जमकर हुई बारिश, मौसम विभाग ने कई संभाग में जारी किया येलो अलर्ट

आईएमडी का कहना है कि ओडिशा के समुद्री तट पर पैदा हुए डिप्रेशन की वजह से बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

भारी बारिश से दिल्ली बेहाल, हर जगह पानी-पानी, कई फ्लाइट डायवर्ट

20 सितंबर के बाद शुरू होगी सर्दी

गुजरात, छत्तीसगढ़, दिल्ली और गोवा में रेड अलर्ट जारी किया है। यूपी में 20 सितंबर को मानसून की विदाई संभव है। इसके बाद गुलाबी ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button