
रिटायर्ड आईएएस अरुण गोयल को निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। यह जानकारी कानून और न्याय मंत्रालय ने दी है। तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में अरुण गोयल शामिल होंगे।

1985 बैच के IAS अधिकारी हैं अरुण गोयल
गौरतलब है कि अरुण गोयल 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पूर्व आईएएस अरुण गोयल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के साथ चुनाव पोल पैनल में शामिल होंगी। उनकी नियुक्ति की घोषणा सरकार ने एक प्रेस बयान में की। सुशील चंद्र इस साल मई में मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, जिसके बाद राजीव कुमार ने कार्यभार संभाला था।
गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं
चुनाव आयुक्त के रूप में उनकी नियुक्ति की घोषणा तब की गई है, जब अगले महीने ही गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। गुजरात में 1 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, इसके नतीजे 8 दिसंबर को घोषित होंगे।