
इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें सोमवार को ही इंदौर पहुंच चुकी हैं। पूरे स्टेडियम और उसके आसपास के इलाके में सुरक्षा का कड़ा पहरा है। इसके साथ ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा। आइए जानते है कि मंगलवार को ट्रैफिक व्यवस्था कैसी रहेगी
स्टेडियम तक आने का रास्ता
- हुकुमचंद घंटाघर की ओर से तथा पंचम की फेल की ओर से आने वाले दर्शकों का प्रवेश जंजीरवाला से होगा।
- लेंटर्न तरफ से आने वाले दर्शक पैदल ही स्टेडियम की तरफ आ सकते हैं।
पासधारी वाहनों के लिए आने का रास्ता
- पासधारी वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन का प्रवेश स्टेडियम की ओर प्रतिबंधित होगा।
- विवेकानंज स्कूल एवं बास्केटबॉल कॉम्पलेक्स में पार्किंग पास वाले वाहनों का प्रवेश घंटाघर की ओर से होगा।
- स्टेडियम के अंदर, बाहर, आई.टी.सी., अभय प्रशाल में पार्किंग पास वाले वाहनों का प्रवेश लेटर्न चौराहे/ यशवंत क्लब रोड की ओर से होगा।
- बिना पासधारी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बाल विनय मंदिर स्कूल, जीएसआईटीएल न पंचम की फेल में की गई है। स्थान उपलब्ध रहने तक पहले आओ और पार्क करो।
प्रतिबंधित मार्ग
- इंडस्ट्री हाउस से जंजीरवाला चौराहा आने का मार्ग प्रात:10 बजे से पूरी तरह बंद रहेगा।
- लेटर्न चौराहा से जंजीरावाला चौराहे की ओर का मार्ग एवं हुकुमचंद घंटाघर से जंजीरवाला चौराहा आने का मार्ग प्रात: 10 बजे से मैच समाप्ति तक केवल पासधारी वाहनों/इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों के लिए बंद रहेगा।
- एम-जी-रोज तथा रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज, राजकुमार ब्रिज के सर्किल में लोडिंग वाहनों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित होगा।
- गीताभवन की ओर से सीधे हुकुमचंद घंटाघर की ओर आना प्रतिबंधित रहेगा। मधुमिलन की ओर से रीगल होकर आ सकते हैं।
सुबह 11 बजे से मैच समाप्ति तक इन मार्गों पर यातायात परिवर्तित रहेगा
- सिटी बस तथा पासधारक वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के सवारी वाहन रीगल चौराहे से मधुमिलन की ओर डायवर्ट रहेंगे केवल वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनों की स्थिति में मैजिक या आटो को प्रवेश रहेगा।
- गीताभवर चौराहे से घंटाघर जाने वाला यातायात ढक्कनवाला कुमंआ होकर श्रीमाया या मधुमिलन चौराहे के लिए जा सकते हैं।
- रीगल चौराहे से एम.जी. रोड, हाईकोर्ट या पलासिया की ओर जाने वाला यातायात मधुमिलन के लिए जा सकते हैं। इस मार्ग में केवल सिटी बसें एवं इमरजेंसी वाहन जा सकते हैं।
- विजय नगर से आने वाला यातायात जो इंडस्ट्री हाउस से राजकुमार ब्रिज होकर मरीमाता जाना चाहते हैं, वो एलआईजी चौराहा से पाटनीपुर चौराहा, परदेशीपुरा, सुभाष नगर, कुलकर्णी भट्टा ब्रिज होकर मरीमाता जा सकते हैं।
- रीगल से जो पलासिया जाना चाहता है, वो रीगल से व्हाइट चर्च से ए.बी रोज का उपयोग कर सकते हैं।
- मालवा मिल से जंजीरवाला चौराहे से घंटाघर एवं इंडस्ट्री हाउस चौराहा की ओर जाना चाहते हैं, वे पाटनीपुरा से एलआईजी चौराहा से ए.बी रोड का उपयोग कर सकते हैं।
- शेल्बी हॉस्पिटल से जंजीरवाला चौराहे होकर लेंटर्न चौराहा जाने वाला यातायात आवागमन के लिए बाफना बंगले के सामने से न्यू पलासिया मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
- उक्त व्यवस्था दिनांक 24 जनवरी 2023 को प्रात:11 बजे से मैच समाप्ति तक प्रभावशील रहेगी। असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों एवं सिटी बस का अधिक उपयोग करें।
- दर्शकों की सुविधा के लिए सिटी बसें, घंटाघर एवं हाईकोर्ट चौराहा के आसपास यात्रियों को उतारेगी, जहां से स्टेडियम की ओर पैदल जा सकेंगे।
सुबह 11 बजे से मैत खत्म होने तक इन मार्गों का उपयोग करने से बचें-
- पलासिया से घंटाघर, हाईकोर्ट, रीगल चौराहा मार्ग।
- मालवामिल से लेंटर्न चौराहा, हाईकोर्ट मार्ग।
- गीताभवन से घंटाघर जाने वाले मार्ग।
- मालवामिल से जंजीरवाला जाने वाला मार्ग।
यहां रहेगी पार्किंग-
- यशवंत क्लब पार्किंग (सिर्फ पास वाली गाड़ियां)
- अभय प्रशाल एवं आईटीसी पार्किंग (सिर्फ पास वाली गाड़ियां)
- बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स पार्किंग (सिर्फ पास वाली गाड़ियां)
- विवेकानंद स्कूल पार्किंग (सिर्फ पास वाली गाड़ियां)
- बाल विनय मंदिर स्कूल पार्किंग (सभी के लिए)
- जीएसआईटीएस कैंपस पार्किंग (सभी के लिए)
- पंचम की फेल स्थित मैदान पार्किंग (सभी के लिए)
भारत ने जीती सीरीज
न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों भारत दौरे पर है। यहां टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद में हुआ, जिसे भारतीय टीम ने 12 रनों से जीता। वहीं दूसरा वनडे रायपुर के शहीर वीर नरायण सिंह स्टेडियम में खेला गया। यहां भी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
होलकर स्टेडियम में दोनों टीमों का वनडे रिकॉर्ड
इंदौर में करीब 6 साल बाद वनडे मैच होने वाला है। होलकर स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच के आंकड़ों की बात करें तो, भारतीय टीम कभी भी होलकर स्टेडियम में वनडे मैच नहीं हारी है। वहीं न्यूजीलैंड को इंदौर में कभी भी जीत नसीब नहीं हुई है।
तारीख | विजेता | जीत का अंतर |
15 अप्रैल 2006 | भारत | 7 विकेट |
17 नवंबर 2008 | भारत | 56 रन |
8 दिसंबर 2011 | भारत | 153 रन |
14 अक्टूबर 2015 | भारत | 22 रन |
24 सितंबर 2017 | भारत | 5 विकेट |
ये भी पढ़ें- IND vs NZ 3rd ODI : इंदौर पहुंची भारत और न्यूजीलैंड की टीम, 24 जनवरी को होलकर स्टेडियम में होगा तीसरा वनडे