कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

जम्मू-कश्मीर : कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रदेश में लगा वीकेंड कर्फ्यू, गैर जरूरी आवाजाही पर रोक

जम्मू कश्मीर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने अब पूरे प्रदेश में वीकेंड कफर्यू लागू कर दिया है। इस दौरान गैर जरूरी आवाजाही पर रोक रहेगी। पूरे प्रदेश में नाइट कफर्यू पहले से ही लागू है। जबकि चर्चा यह भी है कि कोरोना मामलों में कमी न आने पर पूर्ण लाकडाउन भी लगाया जा सकता है। प्रशासन ने प्रदेश में तीसरी लगर के आने की घोषणा पहले ही कर दी है।

इंडोर या आउटडोर कार्यक्रम में सिर्फ 25 लोगों को अनुमति

प्रदेश के मुख्य सचिव डा अरुण कुमार मेहता ने आदेश जारी करते हुए कहा कि रात को 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू पूरी तरह से लागू रहेगा। चूंकि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है, इस वजह से जगह-जगह टेस्ट पर अधिक जोर दिया जा रहा है। कोरोना के हालात से निपटने के लिए बनी प्रदेश कमेटी ने इंडोर और आउटडोर गतिविधियों में भाग लेने वाले लोगों की संख्या 25 तक सीमित कर दी है।

नई गाइडलाइन

  • प्रदेश के सभी जिलों के बैक्वेंट हॉल में सिर्फ 25 लोगों को ही किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति होगी। इसके लिए शामिल होने वाले सभी लोगों का RT-PCR टेस्ट 72 घंटे से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
  • प्रदेश के सभी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां, क्लब, जिम और स्विमिंग पूल में भी 25 प्रतिशत लोगों को ही जाने की अनुमति होगी।
  • प्रदेश के सभी कॉलेज, स्कूल, पालिटेक्निक कॉलेज, आइटीआइ में पढ़ाई के आनलाइन प्रक्रिया अपनाने के आदेश जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार हिरासत में लिए गए Novak Djokovic, आम लोगों के लिए बताया खतरा; वीजा भी किया रद्द

जम्मू-कश्मीर में आठ माह बाद इतने संक्रमित मिले

जम्मू-कश्मीर में कोरोना की तीसरी लहर नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही है। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को 8 महीने बाद 2,456 संक्रमित मिले हैं। इसमें जम्मू संभाग से 934 और कश्मीर संभाग से 1,522 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब 10,003 सक्रिय मामले हो गए हैं। यहां हर दिन औसतन 400-500 नए मामलों के साथ बढ़ोतरी हो रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button