
इंदौर। स्मार्ट सिटी के तहत इंदौर नगर निगम लगातार अवैध अतिक्रमण निर्माण को लेकर कारवाई कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई नगर निगम की रिमूवल टीम ने की। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान रहवासियों ने निगम की कार्रवाई का जमकर विरोध किया।
इस दौरान रहवासी एवं निगम कर्मियों के बीच विवाद भी हो गया। हालांकि, मौके पर पर्याप्त पुलिस बल होने के चलते मामला शांत किया और कार्रवाई जारी रही।
अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त
स्मार्ट सिटी के तहत इंदौर नगर निगम लगातार शहर से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है। वहीं इंदौर के लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के सामने बायपास का निर्माण किया जाना है, जिसकी जद में आने वाले लगभग 70 अवैध निर्माणों को निगम के बुलडोजर ने ध्वस्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा, जिसके चलते विवाद बड़ा रूप नहीं ले सका।
#इंदौर : #नगर_निगम और रहवासी हुए आमने-सामने। भागीरथपुरा इलाके में नगर निगम द्वारा मार्ग चौड़ीकरण किया जा रहा। इस दौरान #पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग कर अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू करवाई।#Encroachment @advpushyamitra @MPPoliceDeptt#IndoreMunicipalCorporation @Dial100_MP #MPNews pic.twitter.com/1Y7ZT4elB1
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 22, 2023
रहवासी और नगर कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद
दरअसल, यह कार्रवाई एमआर-4 इंदौर के महालक्ष्मी नगर रेलवे स्टेशन पर की गई। इसका रहवासियों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान रहवासी और नगर निगम कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर थाने पर भेज दिया। वहीं सब इंस्पेक्टर स्वराज डाबी ने बताया कि आज इंदौर के एमआए-4 लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर अवैध निर्माण पर निगम की रिमूवल कार्रवाई की गई है। जहां से बायपास बनना प्रस्तावित हुआ है, ताकि यहा का यातायात सुगम बन सकें।
एक्स्ट्रा पुलिस बल बुलाया गया
इसी को लेकर 70 मकानों के बाहर बने अवैध टीन शेड और होटलों को हटाया गया। इसकी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भागीरथपुरा का बल और कंट्रोल रूम से एक्स्ट्रा बल बुलाया गया। हालांकि, निगम के कार्यालय का कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन कार्रवाई जारी रही।
ये भी पढ़ें: इंदौर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई : शास्त्री मार्केट में 9 से अधिक दुकानों को किया सील; जानें पूरा मामला